मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Corona Update: प्रदेश में एक हजार से कम आए कोरोना के मामले, 45 की मौत

By

Published : Jun 2, 2021, 8:52 PM IST

मध्यप्रदेश में बुधवार को 991 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,82,099 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 45 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,157 हो गया है. आज 4,113 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,56,806 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17,136 मरीज एक्टिव हैं.

corona update
कोरोना अपडेट

भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 991 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,82,099 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 45 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,157 हो गया है. आज 4,113 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,56,806 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17,136 मरीज एक्टिव हैं.

कोरोना अपडेट
  • इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में बुधवार को 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,516 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,347 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 712 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,46,141 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3,028 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

कोरोना के आंकड़े
  • भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में बुधवार को 191 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,21,284 हो गई है. बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 936 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 1,529 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,16,360 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3,988 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

कोरोना के आंकड़े
  • ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में बुधवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,923 हो गई है. बुधवार में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 589 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 164 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 51,656 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 678 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए पास होंगे 12वीं के छात्र

  • जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में बुधवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,954 हो गई है. बुधवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 614 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 148 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 48,281 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,059 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details