मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, मंत्रिमंडल गठन पर क्या बात हुई

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 4:20 PM IST

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में हैं. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी हैं. सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा हुई है. वहीं, सीएम मोहन यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मध्य प्रदेश के विकास और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई है. CM Mohan yadav meet Amit Shah

CM Mohan yadav meet Home Minister Amit Shah
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

भोपाल (Agency, PTI)।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा के साथ आजकल दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच लगातार चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि आज नाम फाइनल हो जाएंगे. 24 दिसंबर को मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसी के मद्देनजर सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. CM Mohan yadav meet Amit Shah

मध्यप्रदेश के विकास की पूरी उम्मीद :इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य विकास और प्रगति के नए मानक स्थापित करेगा. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में लौट आई है. पार्टी ने चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोदी जी के मार्गदर्शन और आप तीनों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश एक नई इबारत लिखेगा. विकास और प्रगति के नए मानक स्थापित करके लोक कल्याण का अध्याय लिखा जाएगा. CM Mohan yadav meet Amit Shah

ALSO READ:

क्या बोले दोनों डिप्टी सीएम :वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "आज देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट कर अभिनंदन किया. गृह मंत्री जी से मध्य प्रदेश के सतत विकास के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ." वहीं, देवड़ा ने कहा "मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से मुलाकात हुई. आपसे हमें जो ऊर्जा और मार्गदर्शन मिलेगा, वह विकास में हमारे प्रयासों का मार्गदर्शन करेगा." CM Mohan yadav meet Amit Shah

ABOUT THE AUTHOR

...view details