मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Budget 2023: चुनावी बजट में शिवराज सरकार बड़ा ऐलान, टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

By

Published : Mar 1, 2023, 12:28 PM IST

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) बजट आया है. विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री इसे टैबलेट पर पढ़ रहे हैं. मंत्रियों और विधायकों को भी टैबलेट दिए गए हैं, जिसमें भाषण और पूरा बजट है. यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मुद्दे पर बात की.

MP budget presented regarding education
शिक्षा को लेकर एमपी का बजट पेश

भोपाल।मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने छात्राओं को बजट में तोहफा दिया है. छात्राओं को कॉलेज तक जाने के लिए स्कूटी देने की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इस बात की घोषणा बजट भाषण में की है. सीएम राइस स्कूलों को और अधिक सशक्त करने की बात सामने आई है. हिंदी में तकनीकी शिक्षा के लिए बजट पेश हुआ है.

छात्राओं को तोहफा:जगदीश देवड़ा ने अपने भाषण में सीएम राइस स्कूल का जिक्र किया. स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यह सरकार की एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत मध्य प्रदेश के 4 लाख बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए लगभग 277 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करने का जिक्र भी जगदीश देवड़ा ने अपने भाषण में किया.

हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई:जगदीश देवड़ा ने अपने भाषण में कहा कि, मध्यप्रदेश में अभी तक मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई को हिंदी में करने की तैयारी की गई थी. अब तकनीकी शिक्षा को भी हिंदी में पढ़ाने के लिए तैयारी की जा रही है. इसका बजट भी तैयार किया गया है.

रोजगार उन्मुख शिक्षा:युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर भी जगदीश देवड़ा ने कहा कि रोजगार उन्मुख शिक्षा पर मध्यप्रदेश सरकार का विशेष जोर है और तकनीकी शिक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही युवाओं को व्यापार करने के लिए लोन दिए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में रोजगार के लिए 432 मेले लगाए गए थे और अलग-अलग योजनाओं के तहत 4 लाख 65 हजार लोगों को लोन दिया गया है.

MP बजट 2023 से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

शिक्षा के मुद्दों पर 2 मिनट दिया भाषण: जगदीश देवड़ा के भाषण के दौरान विपक्षियों का कहना है कि, मध्य प्रदेश सरकार छात्राओं को सही तरीके से साइकिलें उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. ऐसे में स्कूटी देने की बात बेमानी है. जगदीश देवड़ा ने अपने भाषण में शिक्षा को लेकर 2 मिनट से भी कम समय दिया और उच्च शिक्षा मेडिकल एजुकेशन विश्वविद्यालयों के उन्नयन जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details