मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Poster Politics: नए साल के बैनर पर गरमाई सियासत, क्या सच में आ रही है कमलनाथ सरकार?

By

Published : Dec 31, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 7:20 AM IST

मध्यप्रदेश में 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की तैयारी में दोनों प्रमुख दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. दोनों ही दल सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में लगे एक पोस्टर ने सियासत में हलचल मचा दी है. इस पोस्टर में कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. कांग्रेस का दावा है कि इस बार कांग्रेस को 150 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. लेकिन जिस तरह से पोस्टर चर्चा में आ रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस व बीजेपी में पोस्टर वार शुरू न हो जाए. (MP Poster Politics)

MP Assembly Election 2023
कमलनाथ को लेकर लगे नए पोस्टर से सियासत गर्माई

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर नए साल के जश्न में एक नया तड़का लगा दिया है. दरअसल तड़का लगाने का काम भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के दफ्तर के सामने लगे एक पोस्टर (MP Poster Politics) की वजह से हुआ है. जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की तस्वीर के साथ लिखा है 'नया साल नई सरकार.. छंटेगा अब अंधकार आ रही है कमलनाथ सरकार'. इस पोस्टर को कांग्रेस के प्रवक्ता नेता अवनिश सिंह बुंदेला ने लगवाया है और उन्होंने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस 150 से अधिक सीटों पर विजय हो रही है.

जगह-जगह इस तरह के पोस्टर :राजधानी भोपाल में कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी शहर में पोस्टर लगवाए हैं, जो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी की सरकार जाने वाली है और प्रदेश की जनता 2023 में कांग्रेस का पूरा साथ देगी. कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बन गए थे, लेकिन सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों के बीजेपी में जाने के बाद 2020 में कमलनाथ की सरकार गिर गई. फिर बीजेपी की सरकार बनी.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया :इस पोस्टर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें जो स्लोगन लिखा हुआ है और कमलनाथ की फोटो के ठीक नीचे लिखा हुआ है 'भावी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश'. इस शब्द को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी जीत को सुनिश्चित कर लिया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभी चुनाव के लिए काफी समय है और इस तरह के पोस्टर और विज्ञापन से कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंच सकता है. पोस्टर में कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री कहने से काफी लोगों को एतराज भी है. कुछ लोग यह भी कहते हुए दिखाई दिए कि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और इसके बिना कराए ही इस तरह किसी के नाम के आगे पद लिख देना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए हितकर नहीं है.

MP में बदल रहे हैं कांग्रेस के समीकरण, पार्टी में संतुलन के लिए ये कर रहा है हाईकमान

अब बढ़ेगा पोस्टर वार :लोगों का कहना है कि इस तरह आने वाले समय में कोई भी अपने नाम के आगे कुछ भी लिख सकता है. हालांकि भोपाल कांग्रेस कार्यालय में लगे इस पोस्टर ने मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नई तरह की हलचल शुरू कर दी है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अधिकांश नेता इसको लेकर अब चर्चा करते हुए नजर आएंगे और देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस के प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगवाए गए इस पोस्टर से पार्टी को कितना लाभ मिलता है. जो दावा उन्होंने लोगों से किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 150 से अधिक सीटों पर विजय हो रही है, उसमें कितनी सच्चाई सामने आती है, यह तो आने वाला विधानसभा चुनाव ही तय करेगा.

Last Updated :Dec 31, 2022, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details