मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रयागराज कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन को मंत्री पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Feb 12, 2019, 11:42 PM IST

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार को प्रयागराज कुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

पीसी शर्मा

भोपाल। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार को प्रयागराज कुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज कुंभ जाने वाले सभी यात्रियों को फूल देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. मंत्री पीसी शर्मा के साथ इस मौके पर कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी समेत कई अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

प्रयागराज कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन को मंत्री पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल से रवाना की गई स्पेशल ट्रेन द्वारा एक हजार तीर्थ-यात्रियों को प्रयागराज ले जाया जायेगा. ट्रेन में करीब-करीब 400 तीर्थ-यात्री भोपाल से, 200 विदिशा से, 200 सागर से और 200 यात्री दमोह से हैं. प्रति 10 तीर्थ-यात्रियों पर एक अटेंडेंट को भी भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज कुम्भ जाने वाले सभी तीर्थ-यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा.

स्पेशल ट्रेन द्वारा तीर्थ-यात्री काशी पहुंचेंगे, जिसके बाद काशी से बस द्वारा तीर्थ-यात्रियों को प्रयागराज ले जाया जायेगा. मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक सभी तीर्थ-यात्रियों के खाने-पीने और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में मध्यप्रदेश का एक स्टॉल भी लगाया गया है और स्टॉल में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details