मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, बोले नरोत्तम, 2 नवंबर को जनता लगाएगी मुहर

By

Published : Oct 29, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 3:28 PM IST

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो कमलनाथ अपने 15 महीनों की सरकार की एक उपलब्धि नहीं गिना सकते, वह प्रदेश सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को योजनाओं की सफलता के लिए कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा लगातार निशाना साधे जाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पलटवार किया है. गृहमंत्री ने कहा कि जो कमलनाथ अपने 15 महीनों की सरकार की एक उपलब्धि नहीं गिना सकते, वह प्रदेश सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को योजनाओं की सफलता के लिए कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. दो नवंबर को जनता का सर्टिफिकेट बीजेपी (BJP) को मिल जाएगा.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा.

सरकार दिला रही जमीन का हक
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी गरीबों को मुफ्त में जमीन का टुकड़ा देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 27 सितंबर को इस संबंध में घोषणा की थी और 28 अक्टूबर को लेकर राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए. गृहमंत्री ने कहा कि यही सरकार और सरकार में अंतर होता है. कमलनाथ अपनी 15 महीने की सरकार में एक भी योजना की उपलब्धि नहीं गिना सकते और अब वही प्रदेश सरकार की येाजनाओं पर निशाना साध रहे हैं.

खाद के लिए परेशान हो रहा 'अन्नदाता', राजनीति करने में उलझी बीजेपी-कांग्रेस

चुनाव प्रचार के दौरान एक गरीब परिवार से चर्चा के दौरान परिवार ने बताया था कि बेटे की शादी के बाद छोटे से घर में सभी को रहना पड़ रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शादी के बाद वर-वधु को एक नई इकाई मानते हुए 600 स्कवायर फीट जमीन देने का ऐलान किया था. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2 नवंबर को प्रदेश की जनता 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत का सर्टिफिकेट बीजेपी को देगी.

मर्यादा में रहकर मनाएं त्योहारः गृहमंत्री
उधर, पटाखों पर एनजीटी के आदेश को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश और प्रदेश में अपनी-अपनी आस्था के अनुसार हर पर्व को मनाने की आजादी है. सभी खुशियों के साथ अपना त्योहार मनाएं. हमारा धर्म किसी मर्यादा या सीमा का अतिक्रमण न करें. गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश के पुअर वायु गुणवत्ता वाले शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details