मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 19, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:23 AM IST

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

कांग्रेस ने शनिवार को किया MP बंद का एलान

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, 'डीजल-पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतें से आज जनता परेशान है. सरकार टैक्स वसूली में लगी है. जनता को राहत पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रही है. कांग्रेस पार्टी ने 20 फरवरी को आह्वान किया है कि एक बंद किया जायेगा.'

सीधी में 52 मौत: टनल में अब भी रेस्क्यू जारी

सीधी बस हादसे के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सेना की एक टीम ने एक शव को बरामद कर लिया है, जबकि दो और जिंदगियों को तलाशने की कोशिश जारी है.

पूर्व मंत्री का कंगना पर बेतूका बयान, 'वो तो नाचने गाने वाली है'

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. पूर्व मंत्री ने कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना को नाचने गाने वाली बताया.

नमामि देवी नर्मदे.. मध्यप्रदेश में नर्मदा जयंती की धूम

मध्यप्रदेश में आज जगह-जगह नर्मदा महोत्सव की धूम है. जोरो शोरों से नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. नर्मदा जयंती के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा.

BJP की बड़ी चुनौती: किसे बनाएं MP विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ?

एमपी विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. माना जा रहा है कि ये दोनों पद विंध्य और महाकौशल के खाते में जा सकते हैं. लेकिन इन क्षेत्रों में कई नेताओं की दावेदारी सामने आ रही है.

'मिनी मुंबई' में हवाला से जुड़े आरोपियों से 82 लाख रुपए बरामद

इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 82 लाख रुपए बरामद किए. वहीं कार में मौजूद दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

32 सीटर बस में 100 से अधिक यात्री, दो बसें ब्लैक लिस्ट, लगा जुर्माना

सीधी बस हादसे के बाद अब मुरैना में परिवहन विभाग ने एक्सरसाइज करना शुरु कर दिया है. मुरैना आरटीओ ने दो बसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने सब मिलाकर 74 वाहनों पर कार्रवाई कर ढाई लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

सावधान: ATM कार्ड के नाम पर RBL बैंक के ग्राहकों के साथ हो रही ठगी

शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले यूं तो रोजाना सामने आते रहते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह में साइबर सेल पर आरबीएल बैंक से जुड़े आधा दर्जन मामले आए हैं. इसके बाद पुलिस ने जहां जांच शुरू कर दी है. वहीं RBL Bank को भी पत्र लिखा है.

खबर का असर: ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई

राजगढ़ में Etv Bharat की खबर का बड़ा असर हुआ है. सीधी बस हादसे के बाद Etv Bharat ने जिले में ओवरलोडिंग के हालात को लेकर खबर पब्लिश की थी, जिसके बाद ओवरलोडिंग बसों पर ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई की.

कांग्रेस विधायक की भविष्यवाणी, प्रदेश में जल्द आएगी कमलनाथ सरकार

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भविष्यवाणी की है. संजय यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द ही कमलनाथ की सरकार बनेगी.

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details