मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश में बिना किसी देर के लगेगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण का प्लान तैयारः सीएम शिवराज

By

Published : Nov 24, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:16 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन आते ही मध्यप्रदेश में बिना किसी विलंब के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम वैज्ञानिक जल्द पूरा करेंगे और बहुत जल्द वैक्सीन आने की संभावना है.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। कोरोना की वैक्सीन आने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन प्रदेश सरकार ने टीकाकरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, बैठक में वैक्सीन आने पर टीकाकरण प्रोग्राम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए हर जिले और ब्लॉक स्तर तक टास्क फोर्स बनाई जा रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी साफ किया कि, मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

तमाम तैयारियां पूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, टीकाकरण को लेकर मध्यप्रदेश में पूरी तैयारियां की जा रही हैं. कोल्ड चैन और उसके साथ-साथ टीकाकरण के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. इसके साथ ही प्रशिक्षण की तैयारियां भी की जा चुकी हैं. प्रशिक्षण का कार्य लगातार जारी है, ताकि वैक्सीन आते ही टीकाकरण का काम तेजी से किया जा सके. राज्य स्तरीय समिति पहले ही बनाई जा चुकी हैं. जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं. इसके अलावा हर जिले में और ब्लॉक स्तर तक एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

पहले इनको लगेगा टीका

शिवराज सरकार साफ कर चुकी है कि, कोरोना वैक्सीन जैसे ही आती है, वैसे मध्यप्रदेश में सबसे पहले प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के करीब 30 लाख सीनियर सिटीजन का टीकाकरण होगा. इसके पीछ सरकार की वजह है कि, इस तबके के लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.

लोगों से एहतियात बरतने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि, अभी वैक्सीन नहीं आई है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, कोरोना से बचाव में लापरवाही नहीं करना है. कोरोना वायरस से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम मास्क ही है. इसलिए मास्क लगाएं और दूरी बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने सभी समाज सेवी संगठनों से भी अपील की है कि, वे लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें.

मध्यप्रदेश के मौजूदा हालात

मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति की बात करें, तो पिछले एक सप्ताह में कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं. जिसे देखते हुए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित सात जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से लगातार ये कोशिशें भी हो रही हैं कि, जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध हो, उसकी वितरण व्यवस्था मजबूत हो.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के साथ वैक्सीन के वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चल रही ये बैठक दो चरणों में पूरी हुई. पहले चरण में प्रधानमंत्री ने उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों की स्थिति पर समीक्षा की गई.

देश में वैक्सीन की स्थिति

वर्तमान में पांच कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है. इनमें से तीन दूसरे या तीसरे चरण में हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च मिलकर ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल करने जा रही है. भारत बायोटेक-आइसीएमआर के कोवैक्सीन का भी तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है. दूसरे चरण के परिणाम भी जल्द ही आ जाएंगे. कैडिला हेल्थ की वैक्सीन ZyCov-D दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर चुकी है. इसके रिजल्ट का इंतजार है. इन तीन वैक्सीन के अलावा रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन का दूसरा या तीसरा चरण का ट्रायल जल्द ही शुरू हो जाएगा. जिसके लिए देश की डॉ रेड्डी लैब ने रूसी डेवलपर्स के साथ टाइअप किया है. हैदराबाद के बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन का दूसरा ट्रायल भी जल्द शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details