मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस ने MP के नये CM मोहन यादव पर लगाया गंभीर आरोप, 'मोदी की गारंटी' पर उठाया सवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 4:23 PM IST

Congress leader Jairam Ramesh Targeted MP New CM: मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव कांग्रेस के निशाने पर आ गये हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश में कहा कि "मोहन यादव पर उज्जैन मास्टरप्लान में बड़े पैमाने पर हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप हैं."

Congress leader Jairam Ramesh Targeted MP New CM
जयराम रमेश ने एमपी के नये सीएम पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली/भोपाल। भाजपा द्वारा मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित करने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने मंगलवार को भगवा पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि मोहन यादव के खिलाफ बड़े पैमाने पर हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप हैं. कांग्रेस ने उज्जैन मास्टरप्लान पर सवाल उठाया और पूछा कि "क्या यही राज्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है."

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एमपी के नये सीएम पर लगाया गंभीर आरोप:एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ''चुनाव नतीजों के आठ दिन बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना, एक ऐसा व्यक्ति जिसके खिलाफ उज्जैन मास्टरप्लान में बड़े पैमाने पर हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप हैं. "

एक्स पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की पोस्ट

उन्होंने कहा, "सिंहस्थ के लिए आरक्षित 872 एकड़ जमीन में से भू-उपयोग बदलकर जमीन अलग कर दी गई. उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इनमें वह गाली-गलौज करते, धमकी देते और आपत्तिजनक बयान देते नजर आ रहे हैं." रमेश ने प्रधानमंत्री के 'मोदी की गारंटी' वाले बयान पर उन पर कटाक्ष करते हुए कहाा,"क्या यह मध्य प्रदेश के लिए 'मोदी की गारंटी' है?"

ये भी पढ़ें:

MP Oath Ceremony: कल दोपहर मोतीलाल स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी और शाह होंगे शामिल

एमपी के नए सीएम मोहन यादव ने जलने वालों को दिया संदेश! फेसबुक पोस्ट कर सबको चौंकाया..!

रमेश ने अपने दावों के समर्थन में एक समाचार की क्लिपिंग भी संलग्न की. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने सोमवार को मोहन यादव को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया है. यह निर्णय राज्य की राजधानी में पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद सामने आया.

मोहन यादव मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री:58 साल के मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है. उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2013 में जीता और 2023 सहित लगातार तीन चुनावों में विजयी रहे हैं. मोहन यादव मध्य प्रदेश के 19वें मुख्य मंत्री होंगे. भोपाल में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

(Agency-IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details