मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शहीद जवान धीरेन्द्र के घर जाएंगे CM शिवराज, रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण

By

Published : Oct 7, 2020, 9:35 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीद जवान धीरेंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सतना जाएंगे. इसके बाद रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण के साथ 399 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे.

Shivraj Singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहीद जवान धीरेंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सतना जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी लोकार्पण करेंगे. साथ ही 399 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी सीएम शिवराज सिंह करेंगे. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी रहेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुबह 9.30 बजे भोपाल से रवाना होकर 10.40 बजे रीवा पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे सतना के पड़िया गांव पहुंचकर शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान धीरेन्द्र मिश्रा को श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद 11.30 बजे तक रीवा के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां दोपहर 12 बजे सुपर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण और 399 करोड़ रूपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कहा- ''कर्ज माफी किसानों की समस्या का हल नहीं'

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.05 बजे चाकघाट पहुंचेंगे. जहां दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर 3.45 बजे सतना से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details