मध्य प्रदेश

madhya pradesh

100% first dose vaccination : 26 सितम्बर तक MP में पहले डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो: शिवराज सिंह

By

Published : Sep 10, 2021, 9:43 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम (corona vaccination program) में तेजी लाने को कहा है. उन्होंने 26 सितम्बर तक प्रदेश में पहले डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% first dose vaccination) पूरा करने को कहा है.

100% first dose vaccination
26 सितम्बर तक प्रदेश में पहले डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितम्बर तक प्रथम डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% first dose vaccination) पूर्ण किया जाए. सभी पात्र व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के लिए वोटर लिस्ट को आधार बनाया जाए. गांव तथा वार्डों से जो व्यक्ति रोजगार के सिलसिले में बाहर गये हैं उनकी जानकारी दर्ज कर शेष सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज (first dose of vaccine) लगाना सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से कम वैक्सीनेशन वाले जिलों के कलेक्टरों से वर्चुअल चर्चा की. सीएम निवास पर आयोजित बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सलमान तथा स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे.

17 जिलों के कलेक्टरों से पूछा कम टीकाकरण का कारण

मुख्यमंत्री चौहान ने 70 प्रतिशत से कम वैक्सीनेशन (less than 70% vaccination) वाले जिलों सतना, श्योपुर, भिण्ड, धार, रीवा, सीधी, खरगौन, मंडला, मुरैना, कटनी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, सिंगरोली, बड़वानी, अलीराजपुर और बैतूल के कलेक्टरों से टीकाकरण में कमी के कारणों पर चर्चा की. सतना कलेक्टर ने कहा कि टीके की डोज पर्याप्त है पर सिरींज कम मिल पाने के कारण टीकाकरण प्रभावित हुआ है. छिंदवाड़ा कलेक्टर ने बताया कि पोला, तीजा आदि त्यौहारों से टीकाकरण की गति प्रभावित हुई है. बैतूल कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों के साथ अधिक वर्षा ने टीकाकरण को प्रभावित किया है. साथ ही डेंगू तथा अन्य मौसमी बुखार के कारण कुछ प्रकरणों में टीकाकरण को लंबित किया गया है. मण्डला कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए वन विभाग की टीमों को भी लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत पात्र नागरिकों को प्रथम डोज तथा 17 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का द्वितीय डोज लग चुका है.

डोज और सिरींज की समान उपलब्धता सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म-दिवस 17 सितम्बर को पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान संचालित किया जाए. प्रयास यह हो कि प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज 17 सितम्बर को लग जाए. जो व्यक्ति शेष रहें उनका भी वैक्सीनेशन 26 सितम्बर तक अनिवार्यत: सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिव्यांग और वरिष्ठ जन का वैक्सीनेशन उनके घरों पर करने के लिए जिला कलेक्टर ग्राम और वार्ड स्तर तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी जिलों में आवश्यकतानुसार वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए और वैक्सीन की डोज के अनुपात में ही जिलों को सिरींज प्राप्त हो. डोज और सिरींज की उपलब्धता के मिस मैच के कारण टीकाकरण प्रभावित नहीं होना चाहिए.

Emergency Meeting On Dengue: डेंगू के बढ़ते खतरे पर CM शिवराज सिंह ने किया Alert, जिला अस्पतालों में 10 Beds रहेंगे रिजर्व

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जनता की भागीदारी आवश्यक

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के अभियान में क्राइसिस मैनेंजमेंट कमेटियों (crisis management committees) और जन-प्रतिनिधियों को प्रत्येक स्तर पर जोड़ा जाए. टीकाकरण जनता का, जनता द्वारा जनता के लिए अभियान है. यह भाव शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details