मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर कसा कानूनी शिकंजा, SC/ST एक्ट में FIR दर्ज, 7 धाराएं लगीं

By

Published : Feb 21, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 11:01 AM IST

छतरपुर जिले स्थित गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग उर्फ सौरभ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शालिग्राम के खिलाफ बमीठा थाने में 7 धाराओं में केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है. इनमें एससी-एसटी एक्ट भी शामिल है. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

bageshwar FIR
बागेश्वर एफआईआर

बागेश्वर एफआईआर

भोपाल।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) उर्फ छोटे महाराज पर सोमवार देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई. केस उस वायरल वीडियो (viral video) के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें छोटे महाराज शालिग्राम गर्ग मुंह में सिगरेट दबाए, गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक विवाह समारोह में हो रहे राई नृत्य (folk dance) को रुकवा रहे थे. यह वायरल वीडियो गढ़ा गांव का ही है, जो छतरपुर जिले में आता है. मामला 11 फरवरी का है, जब गढ़ा गांव के ही कल्लू अहिरवार की बेटी सीता की शादी अकलोहा गांव के युवक के साथ हो रही थी.

बागेश्वर धाम से नहीं मिला आधिकारिक बयान :बमीठा पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 , 323, 506, 427 के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसको लेकर अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री या बागेश्वर धाम प्रबंधन की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. केवल इतना संदेश दिया गया है कि इस मामले को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए.

बागेश्वर एफआईआर

Bageshwar Dham में महिला की मौत, पति का छलका दर्द, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

फरियादी ने बताया जान का खतरा :बमीठा पुलिस के मुताबिक, 20 फरवरी 2023 को गढ़ा निवासी कल्लू अहिरवार पिता स्वर्गीय बंधुआ अहिरवार उम्र 55 साल ने शालिग्राम गर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. फरियादी कल्लू ने कहा, '11 फरवरी 2023 की रात गढ़ा में हमारी बेटी सीता का विवाह हो रहा था. शादी समारोह के दौरान करीब 12 बजे शालिग्राम मेरे घर के सामने लगे टेंट में आया. उसने गंदी-गंदी गालियां देकर कहा- तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहा है? हाथ में कट्टा लहराते हुए वह लोगों को डराने-धमकाने लगा. लोगों के साथ धक्का-मुक्की भी की. वहां रखीं कुर्सियां तोड़कर नुकसान कर दिया. शालिग्राम बोला कि मेरी बात नहीं मानोगे तो जान से खत्म कर दूंगा. मैंने और वहां मौजूद लोगों ने शालिग्राम को समझाकर वापस भेज दिया था. उसके साथ आए लोगों को मैं नहीं जानता. मैं विवाह समारोह में व्यस्त होने और डर के कारण रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं आ पाया था. शालिग्राम से मुझे और मेरे परिवार को खतरा है. आज पुलिस जब मेरे घर आई तो मैंने रिपोर्ट लिखवाई है.'

बागेश्वर एफआईआर

MP Political Gossips: बाबाओं की अदा पर फिदा है पूरा देश, एमपी में सत्ता की कैटेलिस्ट बने महाराज

बागेश्वर धाम में शादी नहीं करने से था नाराज :ईटीवी भारत ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो पहचान छुपाने की शर्त रखकर उन्होंने कहा, 'शालिग्राम इस शादी को लेकर खासा नाराज था. उसका कहना था कि शादी बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन की बजाय घर से क्यों कर रहे हो?' ईटीवी भारत के पास इन लोगों के स्टेटमेंट वीडियो भी हैं. जिनमें पुष्टि की गई है कि हंगामा करने वाला शख्स छोटे महाराज यानी शालिगराम ही थे.

Last Updated :Feb 26, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details