मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal BJP Mayor Candidate : मालती राय हैं करोड़पति, उनके पास 10 साल पुरानी स्कूटी तो कैश केवल 25 हजार

By

Published : Jun 17, 2022, 11:16 AM IST

भोपाल से नगर निगम महापौर पद की भाजपा उम्मीदवार मालती राय के पास 3.96 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 3 करोड़ की कृषि भूमि है. भोपाल में 60 लाख का डेढ़ हजार वर्ग फीट में मकान है. उन्होंने 30 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, जबकि उनके पति के पास 50 लाख की दो पॉलिसी हैं. पति के पास कुल 15 एफडी है, जिनकी कीमत 40 लाख 46 हज़ार है. मालती राय के पास 10 साल पुरानी स्कूटी है, वहीं उनके पति के पास 2018 मॉडल की अल्टो कार है. (Bhopal bjp mayor candidate crorepati) (Malti rai only 25 thousand cash) (Bjp mayor candidate 10 year old scooty)

Bhopal bjp mayor candidate crorepati
भाजपा उम्मीदवार मालती राय हैं करोड़पति

भोपाल।भोपाल से नगर निगम महापौर पद की भाजपा उम्मीदवार मालती राय ने गुरुवार को पति सहित कुछ खास लोगों के साथ मुहुर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल कर दिया. वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बी फॉर्म के साथ विधिवत नामांकन दाखिल करेेगी. नामांकन के साथ चल-अचल संपत्ति की उन्होंने जानकारी दी है.

क्या है मालती राय के पास :मालती राय के पास 3.96 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 3 करोड़ की कृषि भूमि है. भोपाल में 60 लाख का डेढ़ हजार वर्ग फीट में मकान शामिल हैं. मालती राय के पास 390 ग्राम सोना है. इसकी कीमत 20.31 लाख रुपए है. पति के पास 80 ग्राम सोना है. इसकी कीमत 4.16 लाख है. उन्होंने 30 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, जबकि उनके पति के पास 50 लाख की दो पॉलिसी हैं. पति के पास कुल 15 एफडी हैं, जिनकी कीमत 40 लाख 46 हज़ार है.
Gwalior: 34 साल बाद एडीजे कोर्ट में पेश हुआ एक करोड़ की लूट का मुख्य आरोपी, तमिलनाडु के विधायक की हत्या मामले में वैल्लोर जेल में काट रहा उम्र कैद की सजा

मालती के पास नगदी केवल 25 हजार रुपए :मालती राय के पति एमएल राय के नाम 1.32 करोड़ रुपए की संपत्ति है. मालती राय के पास 10 साल पुरानी स्कूटी है. वहीं उनके पति के पास 2018 मॉडल की अल्टो कार है. उन पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है. उनके पास कैश सिर्फ 25 हजार रुपए है, जबकि उनके पति के पास 45 हजार रुपए कैश है. तीन बैंकों में उनके पास कुल 3 लाख 43 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पति के तीन बैंक में चार अकाउंट 1 लाख 2166 रुपए जमा हैं. मालती राय के पास कोई म्यूचुअल फंड नहीं है, जबकि उनके पति ने म्यूचुअल ले रखे हैं. (Bhopal bjp mayor candidate crorepati) (Malti rai only 25 thousand cash) (Bjp mayor candidate 10 year old scooty)

ABOUT THE AUTHOR

...view details