मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेंगी अब यात्री बसें, जानिए क्या है वजह

By

Published : May 26, 2023, 2:13 PM IST

अब एमपी की राजधानी भोपाल के अंदर यात्री बसों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यात्री बसों के शहर के अंदर आने से यातायात का दबाव बढ़ता है, जिससे एक्सीडेंट होते हैं.

passenger buses will not be able to enter bhopal
राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेंगी अब यात्री बसें

भोपाल।शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग के साथ-साथ अब भोपाल ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है. राजधानी में अब दूसरे जिलों से आने वाली यात्री बसों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है. ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि अन्य जिलों से आने वाली बसों के शहर में अंदर आने कारण शहर में यातायात का दबाव बढ़ता है, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं. अब इस संबंध में आयुक्त भोपाल संभाग एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार भोपाल द्वारा पूर्व में आदेश जारी किया गया था, इसी आदेश के आधार पर पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस भोपाल ने आदेश जारी किया है.

क्या है आदेश में:राजधानी में पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस भोपाल भारतीय दण्ड संहिता-1973 की धारा-188,मोटर व्हीकल एक्ट-1988 की धारा-115 मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित राजपत्र क्रमांक-482 दिनांक-9/12/2021 के अन्तर्गत मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों के अनुसार यह आदेश जारी किया गया है

  1. आई.एस.बी.टी. रानी कमलापति रेलवे स्टैशन के पास रायसेन रोड़ की ओर से आवागमन करने वाली बसें जैसे रायसेन-भोपाल, बेगमगंज-भोपाल, सागर-भोपाल, टीकमगढ़-भोपाल, छतरपुर-भोपाल, पन्ना-भोपाल, सतना-भोपाल,रीवा-भोपाल आदि जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट आईएसबीटी बस स्टेण्ड तक का हैं, वह पटेल नगर, आनन्द नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चैराहा,गोंविदपुरा होकर आईएसबीटी तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  2. होशंगाबाद रोड़ की ओर से आवागमन करने वाली बसें जैसे-मण्डीदीप-भोपाल, होशंगाबाद-भोपाल, बरेली-भोपाल, जबलपुर-भोपाल आदि जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट आईएसबीटी बस स्टेण्ड तक का हैं, वह होशंगाबाद रोड़ होकर आईएसबीटी तक पहुचेंगी इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  3. हलालपुर लालघाटी एवं बैरागढ़ से इंदौर की ओर से आवागमन करने वाली बसें जैसे भोपाल-सीहोर, भोपाल-आष्टा, भोपाल-इन्दौर, भोपाल-खण्डवा आदि जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट हलालपुर बस स्टेण्ड तक का हैं, वह बेरागढ़ होकर हलालपुर तक पहुचेंगी. इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  4. रायसेन रोड़ से आकर भोपाल होते हुए इन्दौर की ओर आवागमन करने वाली बसें जैसे रायसेन-भोपाल-इंदौर, बेगमगंज-भोपाल-इन्दौर, सागर-भोपाल-इंदौर, टीकमगढ़- भोपाल-इंदौर, छतरपुर-भोपाल-इंदौर, पन्ना-भोपाल-इंदौर, सतना-भोपाल-इंदौर, रीवा-भोपाल-इंदौर आदि) जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट हलालपुर बस स्टेण्ड तक का हैं, वह पटेल नगर से नया बासपास का उपयोग कर मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगीं. इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  5. गुना-राजगढ़ रोड़ की ओर आवागमन करने वाले बसें जैसे ब्यावरा-भोपाल, राजगढ़-भोपाल, ग्वालियर-भोपाल, गुना-भोपाल आदि जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट हलालपुर बस स्टेण्ड तक का हैं, वह मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगीं. इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Read More:

ABOUT THE AUTHOR

...view details