मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal: बदमाशों के घर चला बुलडोजर, चाय की दुकान से कर रहे थे रोजाना 500 रुपए की वसूली

By

Published : Jan 29, 2023, 6:22 PM IST

भोपाल पुलिस ने अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की है. भोपाल के काजी कैम्प इलाके में दुकानदार से हर दिन 500 रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने हफ्ता न देने पर चाकू से हमला कर दिया था.

bhopal police action
भोपाल पुलिस की कार्रवाई

भोपाल। राजधानी के पुराने शहर में लगातार 13 घंटे आतंक मचाने वाले बदमाश के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. बदमाश अरशद वब्बा के घर पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. आरोपी ने आरोपी बब्बा ने हफ्ता नहीं देने पर एक ही दिन में 3 वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी बब्बा ने 6 साथियों के मिलकर एक युवक पर हमला कर किया था. हमले में वसीम की एक हाथ की 3 उंगलियां कटी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अड़ीबाजी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था.

फिरौती की मांग: हनुमानगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि टीलाजमालपुरा सादाब खान काजी कैंप में वसीम की चाय नाश्ते की दुकान पर काम करता है. शुक्रवार-शनिवार की रात करीब वह दुकान पर बैठा था तभी अरसद बब्बा अनस दाना अपने 6 अन्य साथियों के साथ दुकान पहुंचे और चाय पी इसके बाद उन्होंने रंगदारी दिखाना शुरू कर दी. वे कहने लगे कि इलाके में दुकान चलानी है तो 5 सौ रुपए प्रतिदिन या फिर 5 हजार रुपए हफ्ते के देने पड़ेंगे.

MP Bulldozer Action ग्वालियर में हत्यारोपी व नीमच में फरार तस्कर के मकानों पर चला बुलडोजर

चला बुलडोजर: कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटे आरोपी ने हनुमानगंज के अलावा गौतम नगर और भोपाल गल्ला मण्डी के एक व्यापारी पर भी रंगदारी के लिए हमला किया था. पुलिस ने उक्त मामले में वसीम भाई की शिकायत पर अरसद बब्बा अनस दाना वाहिद, दारू छोटा कल्लू बड़ा कल्लू और दानिस समेत तंजीम पर हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है.अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है अरशद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है और अन्य वारदातों को लेकर भी उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details