मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हिजबुल-उत-तहरीर के मंसूबों का पर्दाफाश! नरोत्तम मिश्रा का बयान, 19 मई तक रिमांड पर 10 संदिग्ध

By

Published : May 10, 2023, 2:00 PM IST

आतंकी संगठन हिजबुल-उत-तहरीर के खिलाफ एमपी एटीएस की कार्रवाई पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिजबुल-उत-तहरीर के 10 लोग भोपाल से गिरफ्तार किए गए हैं. एक व्यक्ति को छिंदवाड़ा से और 5 लोग हैदराबाद पकड़े गए हैं. उन्हें लेकर हैदराबाद से टीम रवाना हो चुकी है और उन्हें आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. 19 तारीख तक इन संदिग्ध लोगों से रिमांड पर लिया गया है.

narottam mishra on hizbul ul tahrir
नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल।आतंकी संगठन हिजबुल-उत-तहरीर से जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियां मध्य प्रदेश में सामने आई हैं. इस पर गृहमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ''हिजबुल-उत-तहरीर के 10 लोग भोपाल से गिरफ्तार किए गए हैं. एक व्यक्ति को छिंदवाड़ा से और 5 लोग हैदराबाद पकड़े गए हैं. उन्हें लेकर हैदराबाद से टीम रवाना हो चुकी है और उन्हें भी आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही 19 तारीख तक इन संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि ''यह लोग रायसेन के जंगलों में जो कैम्प लगाकर फायरिंग की प्रैक्टिस करते थे, इसके अलावा इनको कहां से कौन और किस तरह से फंडिंग कर रहा था, इन सब विषयों पर पूछताछ के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.''

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया और सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम प्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कमलनाथ के नेता बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं, राजस्थान छत्तीसगढ़ और हिमाचल में आप की सरकारें हैं वहां आप बजरंगदल पर प्रतिबंध लगवा दें. प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है और कोई कांतिलाल भूरिया को बताएं कि प्रतिबंध लगाने की बात तो बहुत दूर की है, इस पर मध्य प्रदेश में कोई विचार भी नहीं कर सकता है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो आ नहीं रही, और कितना झूट बोलेंगे कांग्रेस के नेता.''

कांग्रेस के कार्यक्रम में महिलाओं का अपमान: मंगलवार को छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना के कार्यक्रम में महिलाओं ने कमलनाथ के पैर छुए. पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार के अलावा कोई राजनीतिक पार्टी लोगों से फॉर्म भरवा रही है, जिससे जानकारी लीक होने और साइबर क्राइम होने की भी संभावना बढ़ सकती है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कमलनाथ जो कर रहे हो वह पूरा उनका 1 दिन का शो था. उसने भी महिलाओं से पैर छू वाने की गलती की है, देना तो उन्हें किसी को कुछ है नहीं इसलिए केवल झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस केवल झूठ के सहारे चल रही है. कितना और झूठ बोलेंगे कमलनाथ जी. नारी सम्मान का यह पूरा मामला कपोल कल्पित है. पहले भी किसानों से कर्ज माफी के लिए फॉर्म भरवाए, लेकिन कर्ज माफी नहीं किया, केवल भ्रम फैलाया. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही उन्हें कुछ नहीं दिया. 15 महीने की सरकार में एक भी कन्यादान योजना में किसी को भी 51 हजार नहीं दिए.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिकायतों का तत्काल करेंगे निराकरण: प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार जनसेवा के द्वितीय चरण का शुभारंभ करने जा रही है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें 67 तरह की सेवाओं को हमने चयनित किया है, जिसमें लोगों को तत्काल उनका लाभ दिया जा सके. इसके लिए कैंप लगाए जाएंगे, हमारे अधिकारी वहां जाएंगे और जो लोग वहां पहुंचेंगे 67 तरह की सेवाओं में उनको तत्काल लाभ दिया जाएगा. इसके बाद सीएम हेल्पलाइन में भी जो शिकायतें आई हैं, उनका भी तत्काल निराकरण कर लाभ जनता को दिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details