ETV Bharat / state

कर्नाटक के बाद MP में बजरंग दल पर बवाल, जानिए क्या बोल गए कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया

author img

By

Published : May 9, 2023, 7:37 PM IST

कर्नाटक से शुरू हुआ बजरंद दल बैन का मुद्दा एमपी में थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ विरोध में बजरंग दल देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस नेता बयानबाजी से पीछे नहीं हट रहे. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने इशारे में कहा है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार आने पर यहां भी कार्रवाई हो सकती है.

Kantilal Bhuria
कांतिलाल भूरिया

कांतिलाल भूरिया का बड़ा बयान

भोपाल। कांग्रेस की सरकार आने पर बजरंग दल पर बैन का मुद्दा जो कर्नाटक से उछला. क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में उसे आगे बढ़ाया जाएगा. कांग्रेस के विधायक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने ये बयान दिया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बजरंग दल पर कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि बजरंग दल का काम है राम-राम जपना पराया माल अपना. कांग्रेस विधायक भूरिया का ये बयान ऐसे समय आया है कि जब विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ करवा रही है.

क्या एमपी के चुनाव मे भी बजरंग दल पर होगा बवाल: क्या एमपी में भी बजरंग बली पर चुनाव होगा. क्या यहां भी बजरंग दल के मुद्दे पर राजनीति गरमाएगी. वजह है कि कर्नाटक से उठा बजरंग दल का विवाद अब एमपी में आगे बढ़ रहा है. वैसे तो बीजेपी ने कर्नाटक के मुद्दे को ही यहां हवा दी थी, लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के विधायक कांतिलाल भूरिया ने इसे और बढ़ाने का मौका दे दिया है. कांतिलाल भूरिया ने रतलाम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद बजरंग दल पर कार्रवाई की जाएगी.

Kantilal Bhuria
कांतिलाल भूरिया
  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. बीजेपी के राज में कब-कब हुआ बजरंग बली का अपमान, कांग्रेस ले आई लिस्ट
  2. बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
  3. सिंधिया बैन कराएंगे बजरंग दल! कर्नाटक से MP तक रार

बजरंगियों का काम राम राम जपना पराया माल अपना: विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि राम तो हमारी आत्मा में बसे हैं. आप कहीं भी गांव में जाओ राम-राम ही कहते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हनुमान भक्त हैं. वे अब कांग्रेस में भी हनुमान भक्ति ला रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो हनुमान को बदनाम करते हैं. राम राम जपना पराया माल अपना. ये वो लोग हैं जो हनुमान जी के नाम से रोजी रोटी कमा रहे हैं. ये हनुमान जी का नाम नहीं करते बल्कि उन्हें बदनाम करते हैं. भूरिया ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार आने पर इन पर कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.