मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal नए साल के जश्न से पहले ड्रग्स जब्त, युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By

Published : Dec 22, 2022, 7:21 PM IST

भोपाल में सूखी सेवनिया से अयोध्या नगर की ओर आने वाली एक जीप से मादक पदार्थ एमडी बरामद किया गया है. अयोध्या नगर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है ये ड्रग्स वह कहां से लाया. इसका इस्तेमाल वह खुद करता है या किसी को बेचने जा रहा था.

Bhopal Drugs seized before New Year celebration
Bhopal नए साल के जश्न से पहले ड्रग्स जब्त

भोपाल।अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जीप में मादक पदार्थ है. ये वाहन थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. अयोध्या नगर थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि महिंद्रा थार जीप एमपी 04 जेडए 9143 में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडी लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी करना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने सूखी सेवनिया से अयोध्या नगर की ओर आने वाले सुनसान रोड पर ग्राम अरेडी पुलिया के पास लाल रंग की थार जीप को रोक लिया.

Indore Crime News क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों के पास से जब्त की 13 लाख की एमडी ड्रग्स, राजस्थान से लाकर बेचते थे इंदौर

तलाशी के दौरान मिला मादक पदार्थ :गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके चालक हामिद खान उम्र 57 मादक पदार्थ बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि वह कोकता थाना बिलखिरिया का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 15 ग्राम एमडी बरामद किया है. अब पुलिस उससे मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ कर रही है कि उसे कहां से प्राप्त हुआ और वह क्या स्वयं के उपयोग के लिए था या वह इसकी तस्करी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details