मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Crime रिश्तेदार ने बनाया युवती को हवस का शिकार, दूसरी जगह शादी करने की तैयारी, युवती ने FIR कराई

By

Published : Dec 2, 2022, 7:56 PM IST

राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाने में एक युवती ने अपने एक परिचित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि उसका एक परिचित रिश्तेदार है. उसने पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया. पुलिस केस दर्ज कर लिया है.

Bhopal Crime girl rape
रिश्तेदार ने बनाया युवती को हवस का शिकार

भोपाल।राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाने के सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शाहपुरा इलाके में रहने वाली युवती ने एक रिश्तेदार युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कराया है. 22 साल की पीड़िता शाहपुरा की निवासी है. उसने गीतांजलि कॉलेज से पढ़ाई की है. विकास लोधी नाम का युवक उसका दूर का रिश्तेदार है. रिश्तेदारी होने के कारण युवती की उससे बातचीत हुआ करती थी.

Rewa Rape Case शादी का झांसा युवती के साथ 2 साल तक रेप, अब वादे से मुकरा, केस दर्ज

शादी से मुकर गया युवक :इसी दौरान दोनों के बीच प्रेमप्रसंग हो गया. अगस्त 2020 में आरोपी पीड़िता को शिव नगर स्थित एक कमरे पर ले गया. वहां उसने युवती के साथ जबरन संबंध बना लिए. विरोध करने पर उसने जल्द शादी करने का झांसा दिया. पिछले दिनों युवती को पता चला कि विकास किसी और लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है. युवती ने विकास से मिलकर उससे शादी की बात की तो उसने शादी करने से मना कर दिया. युवती ने गुरुवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details