मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नए साल के जश्न ने बढ़ाया टेंशन, भोपाल में कोरोना के मिले 13 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:08 PM IST

Corona Spread in New Year 2024: नए साल के जश्न के बाद स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है.कोरोना अब पैर पसार रहा है.राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है.

Corona spread in New Year
नए साल के जश्न के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं.स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ती जा रही है. नए साल के जश्न के बाद सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहां उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है. कई लोग नए साल में दूसरे शहरों और हिल स्टेशन पर भी गए थे, वह अब वापस आ रहे हैं. मौसम बदलने से भी काफी लोग बीमार हो रहे हैं, ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. विभाग अब ज्यादा से ज्यादा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की तैयारी कर रहा है.

राजधानी में 13 मरीज: राजधानी में बीते 24 घंटे में 41 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंच गई है. सोमवार को भोपाल में कुल 41 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. कोविड का एक और मरीज मिलने के बाद भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है. इनमें 10 कोविड संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन तो वहीं 3 लोगों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

एमपी में मिले 8 मरीज: मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां सोमवार को कुल 120 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:

कोरोना गाइडलान का करें पालन:कोविड के धीरे-धीरे बढ़ रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. विभाग ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर मास्क लगाने और सुरक्षित दूरी में रहने की सलाह दी जा रही है.

Last Updated :Jan 2, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details