मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राष्ट्रीय खेल सम्मान के लिए एमपी के 4 खिलाड़ियों और 2 कोच का नाम प्रस्तावित

By

Published : Jun 3, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 8:36 PM IST

देश के प्रतिष्ठित खेल सम्मानों में से एक अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए मध्यप्रदेश से इस बार खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 4 खिलाड़ियों सहित 2 कोचों का नाम अवार्ड के लिए भेजा है.

6 people named for sports honors
खेल सम्मान के लिए 6 लोगों का नाम शामिल

भोपाल।देश के प्रतिष्ठित खेल सम्मानों में से एक अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए मध्यप्रदेश से इस बार खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 4 खिलाड़ियों सहित 2 कोचों के नाम पर मुहर लगा दिया है. ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग खेलों से संबंध रखते हैं और अपने खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं.

खेल सम्मान के लिए नाम

मध्यप्रदेश से इस बार स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला, शूटर चिंकी यादव, तीरंदाज मुस्कान किरार और बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा गया है. साथ ही मध्यप्रदेश तीरंदाज एकेडमी जबलपुर के मुख्य कोच रिचपाल सिंह और मध्यप्रदेश महिला हॉकी एकेडमी की कोच परमजीत सिंह का नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है.

भोपाल के स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला दुनिया में तीसरे नंबर के स्नूकर खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में म्यांमार में हुए वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा भी इनकी कई उपलब्धियां है. भोपाल की ही शूटर चिंकी यादव ने दोहा में हुई 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को टोक्यो ओलंपिक का कोटा दिलाया है.

मध्यप्रदेश तीरंदाजी एकेडमी जबलपुर की तीरंदाज मुस्कान किरार ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में देश को टीम इवेंट में कांस्य पदक दिलाया था. साथ ही उन्होंने बैंकॉक में हुई 21वीं एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है. कोच रिचपाल सिंह के मार्गदर्शन में ही मुस्कान ने कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा रिचपाल ने कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी तैयार किए हैं.

वहीं ग्वालियर के परमजीत सिंह साल 2006 से मध्यप्रदेश महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हैं, उनके मार्गदर्शन में 42 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं, जिनमें से 10 खिलाड़ियों ने ओलंपिक और यूथ ओलंपिक में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है.

Last Updated :Jun 3, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details