मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तहसीलदार ने की व्यापारियों के साथ बैठक, 7 से 12 बजे तक दुकान खोलने के निर्देश

By

Published : May 3, 2020, 11:50 PM IST

ग्रीन जोन में शामिल भिंड जिले में तहसीलदार ने व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें तहसीलदार ने शासन की नयी गाइडलाइन के बारे में समझाया और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर दुकान खोलने का आदेश दिया.

Tehsildar organized meeting held with traders
तहसीलदार ने की व्यापारियों के साथ बैठक

भिण्ड। जिले के दबोह थाना परिसर में तहसीलदार ने व्यापारियों के साथ दुकानें खोलने को लेकर बैठक का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय लोग, राजस्व नगरीय और पुलिस प्रशासन सहित संयुक्त रूप से समस्त नगरीय व्यापारी मौजूद रहे.

इस बैठक में बताया गया की सोमवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जरूरी वस्तुओं, किसानों की सहायता हेतु आवश्यक सामग्री की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर खोली जा सकेंगी. और अगर होटल, ब्यूटी पार्लर, हेयर कटिंग सैलून, मिष्ठान, चिकन सेंटर व सोने-चांदी की दुकानें खुली पायी गयी तो पुलिस प्रशासन के द्वारा तुरंत ही दुकाने बंद कराकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसका जिम्मेदार खुद दुकानदार ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details