मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Unopposed Elected Sarpanch In MP : भिंड जिले की छह पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच, 4 जनपद वार्डों में भी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध

By

Published : Jun 11, 2022, 1:09 PM IST

Unopposed in 4 district wards also
भिंड जिले की छह पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

मध्यप्रदेश में हो रहे त्रि - स्तरीय पंचायत चुनाव में भिंड ज़िले की 6 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने लिए गए हैं. साथ ही 4 जनपद वार्डों में भी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की फाइनल सूची के साथ चुनाव चिह्नों का आवंटन भी कर दिया गया है. इस बार ज़िले में ज़िले पंचायत सदस्यों के लिये 21 वार्डों से 252 प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं. (Sarpanch unopposed in six panchayats of Bhind) (Unopposed in 4 district wards also)

भोपाल।पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में पहला पायदान यानी नाम निर्देशन का कार्य पूरा हो चुका है, शुक्रवार शाम ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत और जकल पंचायत के चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गयी है. खासकर लंबी खींचतान के बाद जिला पंचायत सदस्यों को लेकर बानी रस्साकसी भी नाम वापसी के आखिरी दिन थम गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक भी आवंटित कर दिए हैं.

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों की स्थिति साफ :भिंड ज़िला पंचायत सदस्यों के पद पर 21 वार्डों से कुल 252 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नाम निर्देशन पत्र की वापसी के आखिरी दिन तक 41 दावेदारों ने अपने वापस ले लिए हैं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे ज़्यादा दावेदार वार्ड 21 बड़ेरा मौ से खड़े हुए हुए यहां 24 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मैदान में हैं, जबकि वार्ड 9- मछंड, वार्ड 10-वैशपुरा और वार्ड-18 एंडोरी से महज 6-6 कैंडिडेट ही चुनाव लड़ रहे हैं.

भिंड जिले की छह पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

आमने- सामने भाजपा के दिग्गज :इस चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी के लिए भाजपा में भी आपसी खींचतान देखने को मिलेगी क्योंकि वार्ड 6 जवासा सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक और भाजपा के जिला उपाध्यक्षों की पत्नियां आमने सामने हैं, ये मुकाबला भी त्रिकोणीय होता लेकिन नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा के ही पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह की पत्नी ने भी जवासा सीट पर भर अपना नाम वापस ले लिए. इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह की माता और कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की चाह रखती हैं

भिंड की 6 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच : 4 जनपद वार्डों में भी नही होगा चुनाव शुक्रवार शाम नाम निर्देशन पत्रों की वापसी का समय पूरा होने के साथ ही भिंड ज़िले की 6 पंचायतों में चुनावी जंग ने होने की स्थिति भी साफ हो गयी. लहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत वैशपुरा, अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोही, नरिपुरा और चिलौंगा, मेहगांव क्षेत्र की घिलौवा और रौन क्षेत्र की लारौल पंचायत में चुनाव मतदान के ज़रिए नहीं, बल्कि सरपंचों को निर्विरोध चुन लिया गया. इसी तरह जनपद वार्डों में भी 4 वार्ड जिनमे भिंड जनपद के वार्ड 9 कानावर, रौन जनपद के वार्ड 1 और वार्ड 4 एवं लहार क्षेत्र के रहावली उवारी में भी जनपद सदस्य निर्विरोध चुने लिए गए हैं.

MP Bjp Core Group Meeting: भोपाल सहित 16 नगर निगम महापौर प्रत्याशियों पर नहीं बनी एक राय, आज शाम कोर ग्रुप की बैठक बुलाई

कलेक्ट्रेट परिसर में मतपेटियों की सर्विसिंग :बता दें कि भिंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान प्रकिया मतपत्रों के ज़रिए कराई जाएगी, जिसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में मतपेटियों के मरम्मत और सर्विसिंग का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया हालांकि नगरीय चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details