मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रेत माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लगी पनडुब्बियों और मशीनों को जब्त कर किया आग के हवाले

By

Published : Mar 5, 2022, 8:34 PM IST

दो दिन पहले प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से जिले में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर सख्ती के आदेश दिए गए थे. इन आदेशों का असर अब दिखाई देने लगा है. अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत माफिया पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. ADM ने पुलिस और माइनिंग विभाग के साथ मिलकर 4 पनडुब्बी मशीनों को सिंध नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते मौके से पकड़ा है. (raid against illegal sand mining in sindhu river) ( administration seized submarines)

submarines  set on fire
भिंड में अवैध खनन कार्रवाई

भिंड।दो दिन पहले प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिले में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर सख्ती करने के आदेश दिए थे. इन आदेशों का असर अब दिखाई देने लगा है. एक बार फिर राजस्व विभाग, खनिज और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. एडीएम प्रवीण फुलपगारे के नेतृत्व में गठित टीम दबिश देने सिंध नदी पर पहुंची थी. टीम ने मौके से 4 पनडुब्बियों को रेत खनन करते रंगे हाथों पकड़ा और सभी को तुरंत नष्ट कर दिया.

पनडुब्बी जलाई, माफिया पहुंच से दूर
कार्रवाई करने गई टीम ने पंडुब्बियों को जब्त करने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया. लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ कोई भी माफिया नही आया है. टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही रेत और खनन माफिया वहां से फरार हो गए थे.

खनिज विभाग की कार्रवाई
भिंड में पनडुब्बी मशीने ज़ब्त
पनडुब्बी को नष्ट करना सार्थक नहीजानकारों की माने तो जिन पनडुब्बी मशीनों को प्रशासन ज़ब्त करने के बाद नष्ट करने के नाम पर आग लगाता है वह इतनी आसानी से नष्ट नही होती, चूँकि यह पनडुब्बी मशीनें पूरी तरह लोहे से तैयार होती है, ऐसे में आग लगने पर भी मात्र ऊपरी पेंट और वाइरिंग ही जलती है. जिसके बाद माफिया इनकी दोबारा रिपेयरिंग करवाकर इनका इस्तेमाल करने लगते हैं. बता दें की इन पनडुब्बी मशीन ज्यादा महंगी नहीं होती हैं. ये मशीने 2 से 3 लाख रुपय में तैयार हो जाती हैं. माफिया इनका इस्तेमाल कर शासन को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details