मध्य प्रदेश

madhya pradesh

UP से आ रही यात्री बस चांदौख गांव के पास खाई में गिरी, हादसे में एक दर्जन यात्री घायल

By

Published : Sep 18, 2020, 12:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की माधौगढ़ से अहमदाबाद जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी गई, जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मिहोना थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को 100 डायल की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Bus carrying passengers coming from UP overturned uncontrolled, dozen passengers injured
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जन यात्री घायल

भिंड। उत्तरप्रदेश के जालौन जिले से आ रही एक यात्री बस चांदौख गांव के पास पलट गई है. हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी. घटना के बाद मौके पर मिहोना पुलिस पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा.

बताया गया है कि बस मिहोना थाना क्षेत्र की उरई रोड स्थित चांदौख गांव के पास पलटी है, जो यूपी से आकर अहमदाबाद जा रही थी. इसी दौरान वो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस चालक और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आरटीओ की चेकिंग लगी हुई थी. इसी चक्कर में बस ड्राइवर गाड़ी को भगा रहा था. इसी बीच किसी को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गया और बस खाई में गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details