मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवर-भाभी का जानलेवा इश्क! भाभी देवर बने पति-पत्नी, प्यार का भूत उतरा तो उठाया खौफनाक कदम

By

Published : May 12, 2023, 12:35 PM IST

Updated : May 12, 2023, 2:04 PM IST

भिंड में देवर भाभी के प्यार, इकरार और धोका का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस प्यार और धोखे का अंत मौत के रुप में सामने आया. देवर अपने भाई को धोखा दे मुंबई से अपनी भाभी को भगा लाया और उससे कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में घर में खटपट शुरु हुई तो दोनों ने मौत का रास्ता चुना. महिला ने ससुराल पहुंच सुसाइड किया तो युवक ने अपने ससुराल में एक निजी स्कूल कैंपस परिसर में खुदकुशी की. पढ़ें पूरा मामला

devar bhabhi suicide in bhind
भिंड में सुसाइड केस

भिंड में देवर भाभी ने की सुसाइड

भिंड। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर एक ही समय पर एक महिला और एक पुरुष ने सुसाइड कर लिया. कुछ देर बाद इन दोनों के बीच का संबंध का पता चला तो लोग शॉक रह गए. मृतक पहले देवर-भाभी थे, फिर दोनों में ऐसा इश्क हुआ कि पति-पत्नी बन गये. मगर मामला महज इतना ही नहीं था, ये इश्क परवान चढ़ ही रहा था कि दोनों की किसी की नजर लग गई और अंत बेहद खौफनाक हुआ. बताया जा रहा है कि गुरुवार को देहात पुलिस को महावीर नगर में एक महिला के सुसाइड करने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तभी पता चला कि एक आदमी का भी शव मिला है. उसने भी खुदकुशी की है. दोनों कड़ियों को जोड़ा गया तो इनके जानलेवा इश्क का खुलासा हुआ.

शराबी पति को छोड़ देवर से रिश्ता बनाया: दोनों पति-पत्नी द्वारा अचानक इस तरह ख़ुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता लगाया गया तो पता चला कि रोशनी पहले छोटे लाल के बड़े भाई विष्णु की पत्नी थी. विष्णु मुंबई में रहकर हलवाई का काम करता था. शादी के बाद विष्णु पत्नी रोशनी को साथ मुंबई चला गया लेकिन उसे रोजाना शराब पीने की आदत थी. कुछ समय बाद रोशनी अपने देवर छोटेलाल से घुल मिल गई. दोनों के बीच इश्क के चलते सम्बंध बन गए. दोनों साथ भिंड भाग आए. यहां आकर वह पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. दोनों के परिवारों को पता चला तो कुछ ना नुकुर के बाद परिजन ने भी साथ रहने की इजाजत दे दी. तब से ही दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. उन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली.

ये खबरें भी पढ़ें...

इश्क का भूत उतरते ही होने लगी अनबन:परिजन के मुताबिक, साथ रहने से कुछ समय बाद दोनों का इश्क ठंडा पड़ा और दुनिया की असली मुश्किलें शुरु हुईं. आए दिन दोनों में कहा सुनी और झगड़े होने लगे. एक दिन पहले यानी बुधवार की रात में भी दोनों के बीच किसी बात पर अनबन हुई. इसके बाद रोशनी वहां से चली गई थी. बाद में रोशनी ने अपनी ससुराल में ही खुदकुशी कर ली. वहीं छोटेलाल का शव एक निजी स्कूल में मिला. इसी स्कूल के पास उसका ससुराल पक्ष रहता था. अब दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर जांच में जुटी है.

Last Updated : May 12, 2023, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details