मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : Jan 24, 2021, 8:05 AM IST

भिंड शहर में किसान आंदोलन के समर्थन और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली.

Congress rally for support of farmers movement and rising petrol diesel prices
किसान आंदोलन के समर्थन और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकल रैली

भिंड।प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त्तरी हो रही है. साथ ही किसान आंदोलन के कारण प्रदेश में राजनीति भी गरमाई हुई है. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने पूरे मध्यप्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

इसी के तहत भिंड में भी पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने साइकिल रैली निकाली और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रैली की शुरूआत शहर के बड़े हनुमान मंदिर से शुरू की और फिर सुभाष चौराहे पर पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया.

जनता की जेब पर महंगाई का असर

कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि पूरे प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका अच्छा खासा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. आने वाले कुछ समय में हालात बन रहे हैं कि पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर और डीजल 90 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी. जिससे एक बार फिर बढ़ती महंगाई के शिकार आम जनता होगी.

किसान आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन

जिला कांग्रेस सचिव राहुल सिंह कुशवाह ने बताया कि यह रैली पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर ही नहीं बल्कि किसान आंदोलन के समर्थन में भी आयोजित की गई है. पिछले करीब 2 महीने से हमारे देश के किसान सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं, इसलिए हम रैली के माध्यम से किसान का समर्थन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details