मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Betul News: चेकिंग के दौरान GRP ने नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस में यात्री के पास से बरामद की 3 लाख रुपए की राशि

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 12:12 PM IST

बैतूल जिले के आमला में नागपुर- जयपुर एक्सप्रेस में एक यात्री के पास से 3 लाख रुपये से ज्यादा नगदी बरामद की गई. इस राशि के बारे में वह सटीक जवाब नहीं दे पाया.

GRP recovered cash
नागपुर जयपुर एक्सप्रेस मे यात्री के पास से कैश बरामद

आमला (बैतूल)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एफएसटी व जीआरपी द्वारा ट्रेन क्र.22175 नागपुर- जयपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास कैश 3 लाख 10 हजार मिले. इस राशि को जब्त कर लिया गया है. युवक ये रुपए कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इसको लेकर की पूछताछ की गई. युवक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जीआरपी ने रकम जब्त कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131 की एफएसटी टीम के कार्यपालिका मजिस्ट्रेट को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा.

मुलताई का रहने वाला है युवक :जीआरपी के प्रधान आरक्षक रवीश यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी द्वारा ट्रेन क्र. 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति पीछे के जनरल कोच में जीआरपी को चेकिंग करते देख हड़बड़ाने लगा था. उक्त यात्री के पास जाकर पूछताछ की. उसने अपना नाम मो. शोएब पिता सलीम मोटलानी उम्र 31 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंद्रागाधी वार्ड थाना मुलताई जिला बैतूल बताया.

ये खबरें भी पढ़ें...

आचार संहिता के दौरान सख्त चेकिंग :उक्त व्यक्ति के पास के बैग की तलाशी ली गई तो 500-500 रुपये के नोट पाये गये. जब नोटों की गिनती की गई तो कुल 3 लाख 10 हजार रुपये पाये गए. रुपयों को लाने एवं रुपयों के स्वामित्म के बारे में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. रुपये मिलने के पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने से आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण हर चेकिंग प्वाइंट पर लगातार जांच की जा रही है. प्रदेश में कई मामले पकड़े जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details