मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बालाघाट में बड़ा सड़क हादसा, दीवार को तोड़ रेलवे की बाउंड्री वॉल में घुसी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 8:23 PM IST

Balaghat Bus Accident: बालाघाट में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस दीवार को तोड़ते हुए रेलवे के बाउंड्री वॉल से टकरा गई. घटना में कई यात्रियों को चोट आई है.

Balaghat Bus Accident
बालाघाट बस हादसा

बालाघाट में बड़ा सड़क हादसा

बालाघाट।जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सरेखा रेलवे फाटक के पहले गुरूनानक पेट्रोल पंप के पास उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक यात्री बस ढाबे की दीवार और रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में करीब 9 यात्री घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस:बताया जा रहा है कि बालाघाट से लांजी की ओर जा रही बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे. जैसे ही बस ढाबे की दीवार और बाउंड्रीवाल को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई. वैसे ही बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. वह बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगे. इसी दौरान ट्रांसर्पाट एशोसिएशन और पास ही स्थित एक होटल के संचालक शेख अंसार दौड़े और बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला. इस दौरान घायल यात्रियों को निकालने में आ रही दिक्कत के चलते कांच फोड़कर यात्री को बाहर निकाला गया.

रेलवे की बाउंड्री वॉल में घुसी बस

सहयोग हॉस्पिटल ने पेश की मानवता की मिसाल: घटनास्थल के पास ही एक निजी क्लिनिक संचालित है. घटना के बाद निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टॉफ भी घटनास्थल पहुंचा और घायलों को क्लीनिक लाकर उनका प्राथमिकी उपचार कराया गया. जहां से उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. क्लीनिक के प्रभारी मोहित ने बताया कि 'घटना के बाद तत्काल ही हमारे नर्सिंग स्टॉफ ने घायलों का प्राथमिकी उपचार किया.' वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को निकालने वाले मददगार पूरनसिंह भाटिया ने बताया कि 'बस चालक ने पहले एक स्कूटी चालक को टक्कर मारी और उसके बाद चालक ने दीवार को टक्कर मारी. जिसके बाद बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे. जिन्हें हमने बस से बाहर निकाला.'

मौके पर मौजूद लोगों ने की घायलों की मदद

पूरनसिंह भाटिया ने बताया कि रेलवे फाटक के पास सकरा मार्ग होने के कारण अक्सर यहां दुर्घटना होती रहती है. युवक शेख अंसार की माने तो वह पास ही दुकान में थे, जैसे ही घटना देखी, दौड़कर लोगों को बसों से बाहर निकाला. इस दौरान एक यात्री के फंसे होने से कांच तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. हालांकि दुर्घटना की वजह साफ नहीं है. जबकि बस में सवार टेमनी जा रही महिला सुनीता राठौर ने बताया कि बस चालक का सिर एकाएक चकराने लगा और वह सीट पर ही गिर गया. जिससे मिर्गी या हार्ट अटैक की बात कही जा रही है.'

यहां पढ़ें...

चालक और यात्री हुए घायल:बताया जा रहा है कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. जिसमें 8-9 लोगों को चोटे आई है. प्रारंभिक तौर से बस चालक जगदीश परिहार, यात्री हीराबाई पति पीतम लाल, श्रवणलाल पिता अमीलाल गोंडाने, आनंद पिता दिलीप सोनी, रूपवंती पति योगेंद्र मोहारे, चंपाबाई रहांगडाले, गजेंद्र पिता दिलीप पगरवार, मासुम जशिका पिता योगेंद्र मोहारे, तीजा पति गणेश मस्करे के घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों में महिलाए, पुरूष और बच्चे भी शामिल हैं. जिसमें तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है.

Last Updated : Nov 27, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details