मध्य प्रदेश

madhya pradesh

त्योहारों के मद्देनजर होटलों में पुलिस-प्रशासन ने मारा छापा, किचन में मिली भारी गंदगी

By

Published : Aug 9, 2019, 3:25 PM IST

त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन मिलावटखोरी और दूषित खाद्य पदार्थों को बेचने के खिलाफ सक्रिय है. पुलिस-प्रशासन की टीम ने कोतमा में भी होटलों में छापा मारा और दूषित खाने के सामानों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा.

दूषित खाने के सामान

अनूपपुर। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. कोतमा में भी कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा होटलों पर छापेमार कार्रवाई की. इन होटलों की रसोई में फैली गंदगी और दूषित खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं, जिन्हें भोपाल लैब में भेजा जाएगा.
वहीं अमानक और पुराने खाने के सामानों को दूषित पाते हुए उन्हें नष्ट किया गया. सभी होटल संचालकों को साफ-सफाई के आदेश दिए गए. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. बता दें कि गठीत टीम में कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र सोनी, आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा मौजूद रहे.

होटलों में पुलिस प्रशासन का छापा

चार घरेलू सिलेंडर हुए जब्त
गौरतलब है कि सत्कार रेस्टॉरेंट, हीरा स्वीट्स, जया डेयरी, शांति होटल, जैन भोजनालय और अग्रवाल भोजनालय में छापामारी हुई. इस दौरान सत्कार रेस्टॉरेंट में 1 और जैन भोजनालय में 3 घरेलू सिलेण्डर उपयोग करते पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details