मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain RSS Office खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद बढ़ाई गई 'आराधना' की सिक्युरिटी, गार्ड और मेटल डिटेक्टर लगाए गए

By

Published : Sep 24, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 6:22 PM IST

देशभर में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी के बाद एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसके साथ केरल में हुए बंद और प्रदर्शन के मद्देनजर संघ एवं हिंदुवादी संगठनों के कार्यालयों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासतौर से संघ कार्यालय पर 24 घंटे कड़ा पहरा बैठा दिया गया था. पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद यह कदम उठाया है. (MP Ujjain RSS Office under tight security) (Ujjain Aradhana Bhavan 24 hours tight security)

Ujjain Aradhana Bhavan 24 hours tight security
उज्जैन आराधना भवन 24 घंटे कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगा

उज्जैन। उज्जैन में दो दिन पहले पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रदेश सचिव को विराट नगर आगर रोड से पकड़ने के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो काफी सक्रिय हो गया है. सुरक्षा एजेंसी से जिला पुलिस को मिली सूचनाओं के बाद सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संघ कार्यालय की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा यहां मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है. (ujjain input received from intelligence agency)

उज्जैन आराधना भवन 24 घंटे कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगा

एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ की थी कार्रवाईः एनआईए द्वारा पीएफआई के खिलाफ पिछले दिनों कड़ा एक्शन लिया गया था. जिसके तहत उज्जैन के विराट नगर में रहने वाले जमील नामक युवक को भी एनआईए ने दो दिन पहले घर से उठाया था. उसके परिजनों द्वारा कल कोठी पैलेस पर ज्ञापन देकर जमील के संबंध में जानकारी देने की मांग रखी गई थी. इधर इंटेलीजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के बाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरदारपुरा स्थित आराधना भवन कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कार्यालय की सुरक्षा में 24 घंटे 4 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इस घटना के बाद उज्जैन में इंटेलिजेंट ब्यूरो की टीम सक्रिय हो गई है. इसके अलावा एजेंसी अन्य प्रकार की गतिविधियों पर भी लगातार नजर बनाए रखे हुए है. (Ujjain Aradhana Bhavan 24 hours tight security)

MP PFI workers Protests: NIA की कार्रवाई के विरुद्ध सड़कों पर उतरे पीएफआई के सदस्य, आरोपियों की रिहाई की मांग

पीएफआई के केरल बंद के दौरान हुए थे हिंसक प्रदर्शनः पिछले दिनों पीएफआई ने केरल में बंद का ऐलान किया था. जिसके चलते कुछ हिंसक वारदातें हुईं थीं. मटनूर में आरएसएस ऑफिस पर भी हमला हुआ था. इस प्रदर्शन के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं. इधर उज्जैन के देवास गेट थाने के पास सरदारपुरा स्थित संघ सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के ऑफिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.(Ujjain Aradhana Bhavan security cover for 24 hours) (MP Ujjain RSS Office under tight security)

Last Updated :Sep 24, 2022, 6:22 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details