मध्य प्रदेश

madhya pradesh

FIR Pritam Lodhi प्रीतम लोधी के खिलाफ सागर में केस दर्ज, गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा ब्राह्मण समाज, आंदोलन की तैयारी

By

Published : Aug 20, 2022, 7:53 PM IST

Fir against Pritam Lodhi Saga

ब्राह्मण समाज और कथावाचकों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले प्रीतम लोधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भले ही उन्होंने माफी मांग ली है और भाजपा ने सख्त कार्र्यरवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, लेकिन लगातार विरोध के चलते शनिवार को सागर सिविल लाइन थाने में प्रीतम लोधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई. अब ब्राह्मण समाज ने प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन की तैयारी की है. Fir against Pritam Lodhi Sagar, Brahmins demand arrest, Preparations movement

सागर।भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा शिवपुरी के कार्यक्रम में दिए गए ब्राह्मण विरोधी बयान के चौतरफा विरोध और शुक्रवार को युवा सर्वब्राह्मण समाज और पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा पैदल मार्च और एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन दिया गया था. इस पर एडीश्नल एसपी विक्रमसिंह कुशवाहा द्वारा मामले का बारीकी से अवलोकन करके मामला पंजीबद्ध करने का आश्वसन दिया था. काफी आनाकानी के बाद शनिवार को सिविल लाइन थाना में धारा 153 A और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ब्राह्मण समाज के नेताओं के बयान दर्ज :थाना प्रभारी नेहा गुर्जर द्वारा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भरत तिवारी, पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष शिवप्रसाद तिवारी और शिवसेना नेता पप्पू तिवारी को थाना बुलाकर बयान दर्ज कराए गए और एफआईआर की कापी थाना प्रभारी द्वारा सौप दी गई. प्रीतम लोधी के बयान को लेकर ब्राह्मणों में अभी भी रोष व्याप्त है. समाज के लोगों का कहना है कि अगर अभी भी सबी लोग एकजुट नहीं हुए तो कोई भी हमारे समाज पर हमला करने को तैयार रहेगा.

प्रीतम लोधी के खिलाफ सागर में FIR
Brahman Angry Pritam Lodhi प्रीतम लोधी के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, CM शिवराज को दिलाई माई के लाल वाले बयान की याद अपनी मांग पर अड़ा ब्राह्मण समाज :मामला पंजीबद्ध हो जाने के बाद ब्राह्मण समाज गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। समाज का कहना है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नही की गई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। गौरतलब है कि 17 अगस्त को शिवपुरी जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कथावाचकों पर और महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया गया था। इसी के विरोध में शुक्रवार को पंडित-पुजारियों ने थाना पहुंचकर एफआईआर की मांग पर अड़ गए थे। सामाजिक दबाव के चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब ब्राह्मण समाज गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज अड़ा हुआ है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details