मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa Murder Case: महिला की गला रेत कर हत्या, आरोपी ने भी फांसी लगाकर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला

By

Published : Jul 1, 2022, 8:40 PM IST

Govindgarh Police Station Rewa
गोविंदगढ़ थाना रीवा

मध्यप्रदेश के रीवा में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने महिला के घर में घुसकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. (rewa woman Murdered) पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी. महिला का पति पंचायत चुनाव (Panchayat Election voting)में पोलिंग बूथ पर एजेंट (Polling Booth Agent) का काम कर रहा था. इस दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. बाद में आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

रीवा। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. (Rewa Murder Case) यहां गांव के ही व्यक्ति ने घर में अकेली महिला का गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के दौरान महिला का पति पोलिंग बूथ में एजेंट का काम कर रहा था. (Polling Booth Agent Wife Murdered) सूचना मिलते ही महिला का पति घर पहुंचा. यहां का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला खून से लथपथ घर के अंदर पड़ी थी. घायल पत्नी को उपचार के लिए पति अस्पताल लेकर गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

रीवा गला रेत कर हत्या

गला रेतकर हत्या:घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की है. यहां रहने वाले सच्चिदानंद मिश्रा सुबह से पंचायत चुनाव के पोलिंग बूथ में एजेंट का काम कर रहे थे. उनकी पत्नी सोमवती मिश्रा घर पर अकेली थी. गांव में रहने वाला आरोपी चंद्रमणि त्रिपाठी इनके घर पहुंचा और धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना जैसे ही महिला के पति को मिली पोलिंग बूथ छोड़कर वह अपने घर पहुंचा. घटनास्थल पहुंचते ही पति के होश उड़ गए.

महिला का गला रेतकर हत्या

रीवा: हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस पर लगाया जांच में लापरवाही का आरोप

आरोपी चंद्रमणि त्रिपाठी पूर्व से 354 का आरोपी था. आरोपी और मृतिका के बीच प्रेम संबंध था. बीते मार्च माह में परिवार के दबाव में आकर मृतिका सोमवती मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाई थी. प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने महिला की हत्या की है. वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी अपने घर पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है. - अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी

दो युवकों की पत्थर से कुचल कर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पूर्व में दे चुका था धमकी:पीड़ित सच्चिदानंद मिश्रा गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं. पूर्व में आरोपी का महिला और उसके पति से कई बार विवाद हो चुका है. आरोपी ने पूर्व में महिला के साथ छेड़खानी भी की थी. इसकी शिकायत महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. छेड़खानी की शिकायत के बाद मामला कोर्ट में था. इसी शिकायत को वापस लेने के लिए आरोपी कई बार महिला को जान से मारने की धमकी दे चुका था.
फांसी लगाकर की आत्महत्या:वारदात के कुछ घंटे बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों ही घटना स्थलों को सुरक्षित करवा दिया. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजयगांधी अस्पताल भेजा गया है, जबकि आरोपी चंद्रमणि त्रिपाठी के शव का पीएम गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details