मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa Crime News: नया मोबाइल खरीदने के लिए बेटे ने चुराए मां के गहने, दूसरे बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Sep 27, 2022, 9:38 PM IST

rewa son steals mother jewellery

रीवा पुलिस ने अनोखी चोरी की घटना का खुलासा किया है. आरोपी ने अपने घर को ही निशाना बनाकर अपनी मां के गहने चोरी कर हाथ साफ किया. नया मोबाइल खरीदने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से गहने बरामद कर लिए है. rewa crime news, rewa son steals mother jewellery

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित घुरेहटा ग्राम से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां बेटे ने अपने ही घर में मां के रखे गहने चुराकर उससे नया मोबाइल खरीदा. बेटा पिता से नया मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था. बेटे की जिद के आगे जब पिता नहीं झुका तो उसने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. बेटे ने घर में रखी पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे अपनी मां के लाखों रुपए के सोने चांदी से बने जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. (rewa crime news)

रीवा के बेटे ने नए फोन के लिए चुराए मां के जेवर

आरोपी ने मोबाइल के लिए घर को बनाया निशाना: घर से लाखों रुपए के जेवर चोरी होने की शिकायत दूसरे बेटे ने थाने पहुंचकर की. जिसके बाद जिले के मऊगंज पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है. दरअसल बीते 5 दिन पहले मऊगंज स्थित घुरेहटा ग्राम के निवासी धीरज पाण्डेय ने घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने की शिकायत मऊगंज थाने में कराई थी. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई. पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम को शिकायतकर्ता धीरज पाण्डेय के भाई नीरज पाण्डेय पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल लिया. (rewa son steals mother jewellery)

Ratlam Temple Robbery: शिव मंदिर में घुसे बदमाश, शिवलिंग से चांदी का शेष नाग और जलाधारी उखाड़ ले गए, सीसीटीवी में कैद घटना

पुलिस ने चोरी हुए गहने बरामद किए:मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने बताया कि, मामला मऊगंज स्थिति घुरेहटा का है. यहां पर रहने वाले फरियादी धीरज पाण्डेय ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि उनकी मां के गहने घर से चोरी हुए हैं. मामले की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. विवेचना के दौरान ही फरियादी ने बताया था कि उन्हें अपने भाई नीरज पाण्डेय पर शक है. पुलिस ने आरोपी से सच उगलवा कर आरोपी द्वारा चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए हैं. (rewa son steals mother jewellery for new phone)

ABOUT THE AUTHOR

...view details