Ratlam Temple Robbery: शिव मंदिर में घुसे बदमाश, शिवलिंग से चांदी का शेष नाग और जलाधारी उखाड़ ले गए, सीसीटीवी में कैद घटना

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 1:21 PM IST

Silver theft from Shivling Ratlam

मध्य प्रदेश में चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे. ताजा मामला रतलाम से सामने आया है. ताल थाना क्षेत्र में स्तिथ शिव मंदिर में घुसकर बदमाश शिवलिंग पर लगी चांदी की जलाधारी, शेष नाग और दान पेटी चुरा ले गए. चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.(Silver theft from Shivling Ratlam) (Ratlam Temple Robbery)

रतलाम। जिले से 70 किलोमीटर ताल में स्तिथ शिव मंदिर में चोरी का विडियो वायरल हुआ है. चोर शिव मंदिर के अन्दर घुसते हैं और शिवलिंग पर लगी चांदी की जलाधारी और शेष नाग चुराकर फरार हो जाते हैं. चोरों की हिम्मत देखो की वहा लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया पर दूसरे कैमरे में कैद हो गए. हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मिडिया पर चोरी के CCTV फुटेज वायरल किए हैं. ताकि मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों की पहचान हो सके. वहीं ताल थाना पुलिस CCTV वीडियो के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है की जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

शिव मंदिर में हुई चोरी

7 किलो चांदी की चोरी: रतलाम जिले के ताल में बदमाश शिवलिंग से चांदी की जलाधारी, शेष नाग और दान पात्र चुराकर ले गए. यह घटना 6 दिन पुरानी बताई जा रही है. मंदिर से चोरी हुई 7 किलो चांदी की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए है. चोरी की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश चांदी की जलाधारी को सब्बल से उखाड़ रहे हैं. दो बदमाश मंदिर के गर्भगृह में हैं, एक साथी गर्भगृह से बाहर है. बदमाश नकाब में हैं, इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है.

Sagar Vicious Thief : मंदिरों में चोरी करने का शौकीन चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई शहरों के मंदिरों को बनाया था निशाना

आरोपियों की तलाश जारी: रतलाम के ताल के पास प्राचीन मनुनिया महादेव मंदिर का है. हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मिडिया पर सीसीटीवी विडियो वायरल किया है. जिससे कि बदमाशों की पहचान हो सके. वहीं ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि ''घटना 18 सितंबर की रात 2 बजे की है. पहले चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ा, इसके बाद मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर गर्भगृह में घुस गए. यहां जलाधारी के ऊपर लगी चांदी की परत उखाड़ ले गए. भगवान भोलेनाथ के गले में लिपटा चांदी का शेष नाग भी चुरा लिया. CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन कर रहे हैं''.
(Silver theft from Shivling Ratlam) (Ratlam Temple Robbery) (Theives Stole silver from Ratlam temple)

Last Updated :Sep 26, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.