मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 18, 2022, 7:03 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Political News
एमपी लेटेस्ट न्यूज

Bane On Sarpanch Pati सरकार के आदेश ने बढ़ाई सरपंच पतियों की मुसीबत, शासकीय कार्य में शामिल होना प्रतिबंधित, नहीं माने तो रद्द होगा चुनाव

आदेश में कहा गया है कि सरपंच पति अब शासकीय कार्यों में भाग नहीं ले सकेंगे. इसके मुताबिक अगर सरपंच महिला को चुना गया तो शासकीय कार्य और कार्यक्रमों मेें महिला सरपंच की शामिल होने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि अगर सरपंच पतियों की सक्रियता कम नहीं हुई तो ऐसी चुनी हुई महिला सरपंचों को उनके पद से हटा दिया जाएगा.

LIVE VIDEO में देखें युवक के हाथ में लेते ही कैसे ब्लास्ट हो गया मोबाइल फोन

बालाघाट। युवक के हाथ में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि, इस घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई. जैसे ही मोबाइल फोन फटा युवक ने फोन नीचे फेंक दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें हाथ में लेते ही ऑन करने पर अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया.इससे वहां मौजूद अन्य लोग भी सहम गए. दुकान संचालक बंटी लिल्हारे के मुताबिक उसे कस्टमर का फोन आया कि मोबाइल की बैट्री चेंज करना है. जैसे ही मोबाइल कि बैट्री निकाली वैसे ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया.

Free Ration Scheme MP में 38 लाख हितग्राही और जुड़ेंगे, अभी 5 करोड़ 8 लाख को मिल रहा है मुफ्त राशन

मध्यप्रदेश में मुफ्त राशन पाने वालों की संख्या और बढ़ेगी. खाद्य विभाग 38 लाख नए हितग्राही जोड़ रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पांच करोड़ 46 लाख हितग्राही को पात्रता सूची के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन फ़िलहाल 5 करोड़ 8 लाख हितग्रहियों को खाद्यान्न सुरक्षा का लाभ मिल रहा है.

Jabalpur Crorepati RTO Officer EOW के छापे की पहले ही लग गई थी भनक, शिफ्ट किया लाखों का सामान, देखें वीडियो

जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल के घर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान उनके 10 हजार वर्गफीट के महल जैसे मकान में एशो-आराम के तमाम इंतजाम मिले हैं. EOW की टीम ने बताया कि आरटीओ संतोष पाल की वैध संपत्ति की तुलना में 650 फीसदी से ज्यादा अवैध संपत्ति जुटाई है. इनके दस्तावेज और अन्य पहलुओं की टीम जांच कर रही है. वहीं संतोष पाल को छापेमारी से पहले ही इस बात की भनक लग गई थी. इसलिए उन्होंने कुछ बेशकीमती सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. इस का एक वीडियो भी सामने आया है.

Jabalpur Burning Bus Video जबलपुर से इंदौर आ रही लग्जरी बस में लगी आग, यात्रियों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

जबलपुर के दीनदयाल नेमा हॉस्पिटल के सामने एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. बस जैसे ही सड़क किनारे आकर खड़ी हुई तो लोगों ने देखा की उससे धुआं निकल रहा है. आग लगने का कारण बस के पिछले टायर का फटना बताया जा रहा है. कुछ ही देर में बस के टायर आग के हवाले थे और बस धूं-धूं कर जलने लगी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. बस में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. कोई जनहानि भी नहीं हुई है.

Army Captain Missing बाढ़ में बह गया आर्मी कैप्टन, 3 दिन बाद 2 किलोमीटर दूर मिला शव, पत्नी से मिल कर लौट रहे थे

3 दिन से लापता नर्मदापुरम के पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) के लापता ट्रेनी कैप्टन का शव मिल गया है. उनका शव घटनास्थल से दो किमी दूर बबूल के पेड़ में फंसा हुआ था. कैप्टन 15 अगस्त को जबलपुर से पचमढ़ी के लिए कार से निकले थे. जबलपुर में हो रही भारी बारिश के बीच कैप्टन अपनी लेफ्टिनेंट पत्नी से मिलकर लौट रहे थे. उनकी आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम जिले के माखननगर में नसीराबाद रोड बछवाड़ा में नदी पर मिली थी.

Jabalpur Crorepati RTO Officer घर में थिएटर और बार, एशोआराम का हर सामान मौजूद, तस्वीरों में देखें काले कुबेर की लग्जीरियस लाइफस्टाइल

जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल के घर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की. मकान करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. मकान के अंदर हर तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने अपने आलीशान मकान में एक मिनी थियेटर, बार और स्वामींग पुल तक बना कर रखा है. इसके अलावा ईओडब्ल्यू की टीम को घर में करीब 16 लाखों रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं. एक डेढ़ एकड़ में बना फार्म हाउस, दो लग्जरी कार और दो महंगी बाइक भी बरामद हुई है. देखें संतोष पाल सिंह के आवास की शानदार तस्वीरें,

Indore DAVV Fees Control Act अब छात्रों से मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे महाविद्यालय, DAVV लागू करेगा फीस नियंत्रण एक्ट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore से संबंध रखने वाले 270 महाविद्यालयों के छात्रों की सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया जा रहा है. विश्वविद्यालय फीस रेगुलेटरी एक्ट लागू करने जा रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे.

Katni Railway Station स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन, अचानक AC कोचेस धूधू कर जलने लगी, फिर क्या हुआ देखें

कटनी। कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. एरिया मैनेजर आशीष देवलानी ने बताया दोपहर 1 बजे कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो खाली ट्रेन के स्लीपर कोच के एक एक बोगी में अचानक आग लग गई. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. घटना के आधे घंटे बाद ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि डब्बा बंद अवस्था में था. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है
Gwalior Sabhapati Election क्रॉस वोटिंग पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिह आग बबूला, कहा कांग्रेस ऐसे लोगों का मुंह काला कर पार्टी से निकाले

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind singh) ने ग्वालियर में क्रॉस वोटिंग से सभापति की सीट हारने को लेकर बड़ा बयान दिया है. यह बयान उन्होंने अपने ही कांग्रेसी नेताओं को लेकर दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के खून में गद्दारी है, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. ऐसे गद्दारों का मुंह काला करके पार्टी से बाहर निकालना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details