मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sawan 2022: सावन का दूसरा सोमवार आज, इन आसान उपायों के करने से चमकेगी किस्मत, खुश होंगे भोलेनाथ

By

Published : Jul 25, 2022, 5:04 AM IST

Sawan 2022
सावन का दूसरा सोमवार आज ()

सावन के महीने का शिव भक्तों के लिए खास महत्व होता है, सावन के पूरे महीने में लोग भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करते हैं. पर क्या आप जानते हैं भोलेनाथ को कैसे खुश किया जाता है? आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करने से आपकी किस्मत का ताला खुल जाएगा. (Sawan 2022)

भोपाल।सावन का दूसरा सोमवार (sawan somvar) आज है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है. इस माह में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर कुछ चीजें चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.(Sawan 2022)

ऐसे खुश होंगे भोलेनाथ:सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने का अलग ही महत्व है. पूरे महीने शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहती है. खासकर सावन के पवित्र महीनें में पड़ने वाले सोमवार के मौके पर शिवालयों में खासी भीड़ उमड़ती है. शास्त्रों के अनुसार, सावन के महीने में शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, चंदन, अक्षत, शमीपत्र आदि अनेक शुभ वस्तुएं चढ़ाने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं.

इन चीजों को कहें ना:कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जिन्हें भगवान शिव की पूजा में वर्जित बताया गया है. जिनका उपयोग शिवजी की पूजा के वक्त बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.भगवान शिव को तुलसी, हल्दी, कुमकुम या सिंदूर, केतकी के पुष्प, तिल नहीं चढ़ाने चाहिए.

ऐसे करें सोमवार का व्रत-कुरुक्षेत्र के पंडित रोशन पुरी ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर व्रत रखने के लिए सुबह स्नान करके भगवान शिव का जलाभिषेक करें. इस दौरान भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भांग, चंदन, पुष्प आदि समर्पित करें. इसके बाद घर में जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करें. पूजा करने के दौरान सबसे पहले भगवान गणेश की आरती करें. उसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की आरती होती है. भगवान शिव को रोली, अक्षत पुष्प, धूप व दीपक अर्पित करें. सावन सोमवार के व्रत की कथा पढ़कर शिव मंत्र का जाप करें.

बाबा महाकाल ने भस्म आरती में गणेश राजा के रूप में दिए दर्शन, मस्तक पर त्रिमुण्ड और त्रिशूल धारण किया

सावन के सोमवार के दिन ये उपाय करने से चमकेगी किस्मत:

  • सोमवार के दिन आप बेल के पेड़ के नीचे किसी भूखे या गरीब व्यक्ति को खीर और भोजन कराते हैं, तो आपको भगवान शिव को भोजन कराने जैसा पुण्य प्राप्त होगा. शिव कृपा से आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी.
  • शिव पूजा में हरसिंगार के फूल का बड़ा ही महत्व है. इसके बारे में शिवपुराण में भी बताया गया है. ऐसे में आप महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को पूजा में हरसिंगार के फूल अर्पित करें. इससे महादेव खुश होते हैं और सुख एवं शाति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • सोमवार के दिन साफ जल से अक्षत् को धो लें. अक्षत् के लिए उन चावलों को लें, जो टूटे हुए न हों. ऐसे अक्षत् को पूजा के समय भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसा करने से डर दूर होता है और धन लाभ का योग बनता है.
  • सोमवार के दिन बेलपत्र पर ओम नम: शिवाय लाल चंदन से लिखें. पूजा के समय ऐसे 21 बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करें. अपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
  • सोमवार के ​अवसर पर आटे से 11​ शिवलिंग निर्मित करें. इन सभी शिवलिंग का 11 बार गंगाजल मिले पानी से अभिषेक करें. ऐसा करने से उत्तम संतान की प्राप्ति हो सकती है.
  • नौकरी या बिजनेस के लिए आप सोमवार को चांदी के पात्र में जलभर कर शिवलिंग का अभिषेक करें. ओम नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें, फिर ऐसे ही सफेद पुष्प अर्पित करें. शाम को घी के 11 दीपक जलाएं. आपकी मनोकामना पूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details