मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Action on Bishop:पीसी सिंह ने बेटे पर कसा EOW का शिकंजा, नियमों को ताक पर रखकर बनाया स्कूल का प्राचार्य

By

Published : Sep 19, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 3:00 PM IST

भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने पद पर रहते हुए बेटे पीयूष पाल सिंह को आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बनाया था, जिसके बाद अब ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को पद से हटाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा. Action on Bishop

Action on Bishop
Etv Bharat

जबलपुर।भ्रष्टाचार की काली कमाई से महल खड़ा करने और अकूत संपत्ति जुटाने वाले 'द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया' जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन व बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह के बेटे और सहयोगियों पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पाल सिंह को नियमों को ताक पर रखकर आइसीएससी कोएड क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था, अब ईओडब्ल्यू जल्द ही पीयूष को प्राचार्य पद से हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा.Action on Bishop

पीसी सिंह ने बेटे को बनाया स्कूल का प्राचार्य

आठ सहयोगियों को नोटिस:बता दें कि पीसी सिंह के आठ सहयोगियों को भी नोटिस जारी कर ईओडब्ल्यू के कार्यालय में बुलाया गया है, बताया जा रहा है कि पीसी सिंह के बेटे पीयूष की स्कूल में बतौर प्राचार्य पदस्थापना से लेकर उसके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों और मिलने वाले वेतन सहित अन्य सभी जानकारियां ईओडब्ल्यू ने जुटा ली हैं. वहीं, ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह के सबसे करीबी माने जाने वाले सुरेश जैकब के घर पर भी शनिवार को नोटिस चस्पा किया था. जैकब के अलावा अन्य सात लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे, इनमें से कुछ स्कूल के अधिकारी कर्मचारी और कुछ ट्रस्ट के सदस्य हैं.

बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पाल सिंह पर कार्रवाई

Jabalpur Bishop Update बिशप पीसी सिंह के हर गुनाह में साथ देता था सुरेश जैकब, EOW छापे के बाद गायब

एक्ट 'फेमा' के तहत केस दर्ज:सभी सहयोगियों को सोमवार और मंगलवार को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है, अब पीसी सिंह के घर से जब्त विदेशी मुद्रा डालर व पांउड ईंडी कार्यालय में भेजे जाएंगे. इसके साथ ही ईडी ने मांगी गई जानकारियां भी तैयार कर ली हैं, वहीं आज ईओडब्ल्यू के अधिकारी जब्त विदेशी मुद्रा और जब्ती पंचनामा लेकर भोपाल रवाना हो सकते हैं, जहां यह सब ईडी को सौंप दिया जाएगा. ईडी ने बिशप पीसी सिंह पर दो हजार से ज्यादा विदेशी मुद्रा मिलने पर फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 'फेमा' के तहत केस दर्ज किया है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details