मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर के व्यापारी का अनोखा ऑफर, 1 महीने तक फ्री में खिलाएंगे चाय-पोहा, ये है शर्त

By

Published : Dec 2, 2021, 6:27 PM IST

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में व्यापारी संघ ने एक अनोखी घोषणा की (Indore Traders Announces Reward). चोरी हुई एक्टिवा गाड़ी की सूचना देने वाले को महीनेभर फ्री में चाय और पोहा खिलाया जाएगा (1 Month Free Poha Tea Offer). 5100 रुपए की नगद राशि भी दी जाएगी.

indore traders announces reward to give information of stolen scooty
स्कूटी चोरी का सीसीटीवी फुटेज

इंदौर (Indore Latest News)।इंदौर में व्यापारी संघ ने एक बड़ी ही अनोखी घोषणा की (Indore Traders Announces Reward). जिसके तहत चोरी हुई एक्टिवा गाड़ी 'एमपी 09 एसयू 6072' के बारे में जानकारी बताने पर एक महीने तक फ्री में चाय और पोहा दिया जाएगा. व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जो भी व्यक्ति गाड़ी से संबंधित जानकारी देगा उसे महीनेभर फ्री नाश्ता के साथ 5100 रुपए नगद भी मिलेंगे. दरअसल जूनी थाना इलाके से कुछ दिनों पहले ही व्यापारी अशोक वाधवानी की गाड़ी चोरी हुई थी. पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए गए. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे. जिसके बाद व्यापारी संघ न अपने स्तर पर मदद करने की पहल की (1 Month Free Poha Tea Offer).

क्या है पूरा मामला ?
घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है, जहां व्यापारी अशोक वाधवानी की एक्टिवा क्रमांक- एमपी 09 एसयू 6072 अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिसमें चोर एक्टिवा की चाबी लगाकर उसे आसानी से चुराता हुआ नजर आ रहा है. इधर व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी ने अपने पदाधिकारी की एक्टिवा चोरी होने पर चिंता जताई, और 5100 के नगद इनाम के साथ चोर का पता बताने वाले के लिए कई घोषणा की. चोर का पता देने वाले का नाम गुप्त रखकर उसे नगद राशि के अलावा 1 महीने तक चाय और पोहा फ्री दिया जाएगा. इसके अलावा 1 महीने तक दाल पकवान भी सूचना देने वाले को फ्री में खिलाए जाएंगे (Reward to Give Information of Stolen Scooty).

स्कूटी चोरी का सीसीटीवी फुटेज

BJP Mla Narayan Tripathi Letter: मैहर विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल
चोरी की घटना के बाद फरियादी ने पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन जब किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन व्यापारी एसोसिएशन ने इस तरह की घोषणा की. वहीं फरियादी ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. जिसमें बकायदा गाड़ी चुराते हुए चोर नजर आ रहा है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई. इसी के चलते फरियादी ने इस तरह की अनूठी पहल की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details