मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore students Bharti satyagraha:शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर छात्रों का सत्याग्रह शुरू, भोपाल कूच की तैयारी

By

Published : Sep 21, 2022, 5:19 PM IST

मध्यप्रदेश में विभिन्न शासकीय पदों पर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्र लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने और भर्ती आयोजित नहीं होने के विरोध में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह की शुरुआत की है. यह सत्याग्रह अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा सत्याग्रह की शुरुआत शहर के भवर कुआं चौराहा क्षेत्र में की गई जहां छात्र धरने पर बैठे हैं. Indore Bharti satyagraha , students Bharti satyagraha , MP students Bharti satyagraha

Indore students Bharti satyagraha
इंदौर में शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर छात्रों का भर्ती सत्याग्रह, भोपाल कूच की तैयारी.

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने शहर के भंवर कुआं चौराहे के पास धरने पर बैठ कर प्रर्दशन किया. छात्रों ने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले 21 सितंबर से 28 सितंबर तक भर्ती सत्याग्रह कि शुरूआत की है. आंदोलन को लेकर छात्रों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं मान लेती, यह आंदोलन जारी रहेगा. इस बार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के साथ छात्र आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इंदौर में शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर छात्रों का भर्ती सत्याग्रह, भोपाल कूच की तैयारी.

भोपाल कूच की तैयारी: शहर के दीनदयाल पार्क में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले भर्ती सत्याग्रह कर रहे छात्रों का कहना है कि 2018 के बाद से ही लगातार पीएससी, व्यापम की परीक्षाओं और रिजल्ट को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र भर्ती आयोजित नहीं होने के चलते परेशान हो रहे हैं, सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. ऐसे में अब छात्र आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. पहले 1 सप्ताह धरना दिया जाएगा. मांगे नहीं माने जाने पर 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती पर भोपाल कूच की तैयारी की जाएगी. (Indore Bharti satyagraha ) (MPPSC)

MPPSC में एक बार के लिए आयु सीमा 3 साल बढ़ी, सरकार ने दी ओवरएज छात्रों को राहत

विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन:आंदोलन में छात्रों ने ओबीसी आरक्षण मुद्दा, व्यापम की 1 लाख पदों पर भर्ती, एसआई, पटवारी, कॉन्स्टेबल, एग्रीकल्चर, बैंकिंग सहित अन्य विभागों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी करने, छात्रों को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह सत्याग्रह शुरू किया है. बड़ी संख्या में छात्र इस सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं. सत्याग्रह के दौरान मंच पर मध्य प्रदेश की भर्तियों की तस्वीर बनाकर उस पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. (Bharti satyagraha of students) (mp students Bharti satyagraha )

ABOUT THE AUTHOR

...view details