मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Rape Case: पिता का दोस्त ने ही किया था मासूम के साथ बलात्कार, अब पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2022, 1:29 PM IST

इंदौर में दो साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, मामले में बच्ची से हैवानियत करने वाले दरिंदे को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी बच्ची के पिता का दोस्त ही निकला है, जो मां के पास सो रही मासूम बच्ची को उठाकर ट्रक में ले गया था, जहां उसने बच्ची के साथ हैवानियत की थी. फिलहाल पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. (Indore Crime news) (Rape two years girl) (Kidnap girl Sleeping with mother) (Critical condition after rape) (Rape accused arrest) (Girl admitted hospital)

indore rape case
इंदौर रेप केस का आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर में एक बार फिर बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. घर में मां के पास सो रही दो साल की बच्ची को रात के अंधेरे में उसके पिता के ट्रक चालक मित्र ने अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. रेप के बाद बदमाश बच्ची को गंभीर अवस्था में छोड़ककर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Indore Crime news) (Rape two years girl) (Kidnap girl Sleeping with mother) (Critical condition after rape) (Rape accused arrest) (Girl admitted hospital)

आरोपी दो बच्चों का पिता:इंदौर के एक पुलिस अधिकारी का शुक्रवार के दिन आए बयान के मुताबिक, घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि, आरोपी दो बच्चों का पिता है, उसकी एक 10 साल की बच्ची भी है. आरोपी बुधवार शाम को पीड़िता के परिवार से मिलने आया था, रात में जब लड़की माता-पिता के साथ सो रही थी. तब उसने चुपचाप उसे उठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया और बाद में उसे घायल हालत में अकेला छोड़कर मौके से फरार हो गया.

खून से लथपथ थी मासूम: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशांत चौबे ने पीटीआई को बताया कि, दो होमगार्ड- रोहित परमार और अभिनव सेन कार्यालय जा रहे थे. उन्होंने अपने घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर कैट रोड पर रोती हुई बच्ची को देखा तो खून से लथपथ लड़की को उठा लिया और उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने इस घटना के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया. जिसके बाद पता चला कि, पीड़िता के माता-पिता ने चंदननगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जल्द ही, लड़की के माता-पिता से संपर्क किया गया और उनकी बेटी को उन्हें सौंप दिया गया. वे उसे एक अस्पताल ले गए, जहां यह पाया गया कि, लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था. उन्होंने कहा कि बच्चे की सर्जरी हुई है उसकी हालत अब स्थिर है.

मां के पास सो रही दो साल की बच्ची को उठा ले गया बदमाश, रेप के बाद गंभीर अवस्था में छोड़ा, हालत नाजुक

लड़की के पिता ने की आरोपी की पहचान:पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खगालना शुरू किया गया. सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता के घर के पास एक ट्रक और उसका ड्राइवर दिखा. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशांत चौबे ने कहा कि, लड़की के पिता ने ट्रक चालक की पहचान धार के टांडा निवासी अपने दोस्त के रूप में की है. संपर्क करने पर चंदननगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने कहा कि आरोपी को पीथमपुर के पास गिरफ्तार किया गया है, उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. फिलहाल आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.(Indore Crime news) (indore rape case)

- पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details