मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Paytm Fraud फर्जी पेटीएम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कई लोगों के साथ की थी लाखों रुपये की धोखाधड़ूी

By

Published : Aug 25, 2022, 12:00 PM IST

indore paytm fraud
इंदौर पेटीएम के फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी

पेटीएम के अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने इंदौर ही नहीं बल्कि मानपुर, शिप्रा, हातोद, पीथमपुर, झाबुआ, राजगढ़ में Paytm अधिकारी बनकर कई लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है. indore paytm fraud, indore fake paytm officer, Indore thug gang, Indore fraud Paytm officer.

इंदौर।Paytm वॉलेट कंपनियों का नकली अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाला गैंग इदौर में सक्रिय है. पेटीएम का फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को अब क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा इंदौर जिले के मानपुर हातोद, शिप्रा सहित धार, पीथमपुर, झाबुआ, राजगढ़ जगहों पर Paytm अधिकारी बनकर कई धोखाधड़ी की वारदात करना स्वीकार किया है. (indore paytm fraud) (indore fake paytm officer) (Indore thug gang) (Indore fraud Paytm officer).

इंदौर पेटीएम के फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी

दो आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच को सायबर हेल्पलाइन पर 3 फरियादियों ने शिकायत की थी. लोगों को नकली पेटीएम अधिकारी बनकर इंदौर में 3 जगह पर लोगों के साथ पहले 90 हजार की ठगी की. इसके बाद 60 हजार कि ठगी की गई. तीसरी घटना में 30 हजार रुपए की ठगी की गई. क्राइम ब्रांच ने जांच करने के बाद 2 आरोपी शिवम शर्मा और संतोष को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपीयों ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.(indore paytm fraud) (indore fake paytm officer) (Indore thug gang) (Indore fraud Paytm officer).

एंड्रॉइड फोन के लिए पेटीएम ने लॉन्च किया साउंडबॉक्स 2.0 और स्मार्ट पीओएस

मित्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की थी राशि:फरयादी राजेंद्र और विजय के Paytm वॉलेट अकाउंट की KYC अपडेट करने का झूठ बोलकर फरीयादी के मोबाइल और आधारकार्ड, पैनकार्ड डॉक्यूमेंट लेकर मोबाइल से Paytm वॉलेट से ऑनलाइन पोस्टपेड Loan की राशि प्राप्त कर ठगी की गई. दोनों आरोपियों ने राशि को अपने मित्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद फरियादियों के मोबाइल से बैंक मैसेज भी डिलीट कर दिए. ताकि पैसे कटने की जानकारी किसी को ना चले. (indore paytm fraud) (indore fake paytm officer) (Indore thug gang) (Indore fraud Paytm officer).

ABOUT THE AUTHOR

...view details