मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Prem Rashifal 23 August 2022 आज वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ में घुलेगी मिठास, कर्क राशि वाले भूल से भी ना करें ये काम

By

Published : Aug 23, 2022, 7:41 AM IST

Prem Rashifal 23 August 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 23 August 2022
आज का प्रेम राशिफल 23 अगस्त 2022

Prem Rashifal 23 August 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि:आज जो डेट पर जाने वाले थे किसी कारण से बस उसे कैंसिल करना होगा, इंटरनेट के थ्रू बात हो पाएगी. आज किसकी के इंटरफेयर से मानसिक तनाव हो सकता है.

वृषभ राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, अगर अभी तक फैमिली वाले नहीं मान रहे हैं तो आज प्रयास करें मान सकते हैं. फैमिली की तरफ से भी सपोर्ट मिलेगा, आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका भी मिल सकता है.

Aaj Ka Rashifal 23 August बादामी रंग पहनें आज वृषभ राशि के जातक, जानें क्या कहती है आपकी राशि

मिथुन राशि:आज किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो ना करें क्योंकि आज धोखे मिलने की संभावना प्रबल है. अगर आपका पहले से कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो सुबह थोड़ी आपसी मतभेद हो सकता है शाम आते-आते ठीक हो जाएगा.

कर्क राशि:लव के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा फैमिली का सपोर्ट मिलेगा अगर आज कोई प्रॉमिस किया है तो पूरा होगा. किसी प्रकार का कोई उपहार भी मिल सकता है, व्यर्थ में गुस्सा ना करें बात बिगड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details