मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Chhindwara Nagar Nigam Chunav: कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज, बोले- BJP मुक्त है छिंदवाड़ा, आगे भी नहीं खुलेगा खाता

By

Published : Sep 23, 2022, 7:33 AM IST

Chhindwara nagar Nigam Chunav
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव

छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन गुरुवार को हुआ, दोनों ने नगरीय निकाय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. दमुआ में कमलनाथ ने तो सीएम पर तंज कसते हुए यह तक कह दिया कि, घोटालों के सरताज, 'शिवराज' के झूठ के आगे अब झूठ को भी शर्म आ जाती है.(Chhindwara nagar Nigam Chunav)

छिंदवाड़ा। चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा शिवराज जी चिंता ना करें, छिंदवाड़ा भाजपा मुक्त है. आगे भी भाजपा का यहां खाता नहीं खुलेगा. चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि सांसद और विधायक तो आपने भाजपा को नहीं दिए, कम से कम पार्षद को जिता दीजिए. गौरतलब हो कि आखिरी चरण में छिंदवाड़ा में 6 निकायों में चुनाव होने हैं, इसको लेकर दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गौर किया जाए तो दोनों ही दलों के दिग्गज नेताओं का यह आखिरी चरण में पहला दौरा था, जो अपने आप में खास माना जा रहा है.(Chhindwara nagar Nigam Chunav)

झूठ के आगे अब झूठ को भी शर्म: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जिम्मेदार पद पर बैठकर भी शिवराज सिंह चौहान लगातार झूठ बोल रहे हैं, अब तो उनके झूठ से झूठ को भी शर्म आ जाती है. कांग्रेस सरकार ने तो शिवराज सरकार की कोई योजना बंद नहीं की, लेकिन शिवराज सरकार ने जरूर कई जनहितैषी योजनाएं बंद कर दी."

Congress President Election कमलनाथ का नाम भी शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव, रेस में आए 4 नाम

घोटालों के सरताज, 'शिवराज':कमलनाथ इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. कारम डैम, मामले को लेकर कमलनाथ ने कहा "चुनाव आता देख शिवराज जी की झूठी घोषणाएं जारी है, बाढ़ प्रभावितों को आज तक सहायता नहीं मिली है. किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया, झूठी घोषणा करने वाले शिवराज यह तो बता दें कि प्रदेश में रोज घोटाले हो रहे हैं, उसके दोषियों को जेल कब भेजेंगे." (Chhindwara nagar Nigam Chunav) (Cm Shivraj Singh Chauhan Meeting) (kamal nath Election Meeting) (Chhindwara Election Meeting Damua And Saunsar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details