Congress President Election कमलनाथ का नाम भी शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव, रेस में आए 4 नाम

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 3:57 PM IST

Congress President Election

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इसके अलावा कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की रेस में शामिल है. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.Congress President Election, Kamal Nath, ex cm Kamal Nath

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इसके अलावा कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की रेस में शामिल है. इनमें राज्यस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके अलावा शशिथरूर और हाल ही में दिग्विजय सिंह का नाम भी चर्चा में आया है. फिलहाल अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चार नाम रेस में चल रहे हैं. जिनमें कमलनाथ का नाम शामिल है.

गांधी परिवार से बाहर का होगा कांग्रेस अध्यक्ष: 20 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का चुना जाएगा. इसके लिए पार्टी के कई नेताओं की दावेदारी सामने आई थी. जिनमें मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खडगे और कर्नाटक की पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का नाम भी सामने आया था. ये सभी गांधी परिवार के विश्वस्त माने जाते हैं.

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ के सर्वे में डेंजर जोन में ग्वालियर-चम्बल अंचल के कई विधायक, परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा टिकट

वासनिक और चव्हाण ने किया इंकार: सूत्रों के मुताबिक मुकुल वासनिक और पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. इनमें से कई नेता कांग्रेस जी-23 ग्रुप में भी शामिल थे. इसी ग्रुप ने मांग उठाई थी कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने के साथ ही पार्टी में बड़े परिवर्तनों की जरूरत है. इस मांग को प्रमुखता से उठाने वालों में शशिथरूर सबसे आगे थे.

Last Updated :Sep 22, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.