मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Top Ten 3PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 7, 2022, 2:58 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Latest News
मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज

उज्जैन में रणबीर आलिया के विरोध पर शिवसेना की फिल्म स्टार्स को नसीहत, चुप रहने का नतीजा भी भुगतें स्टार्स

उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने जा रहे फिल्म स्टार रणबीर कपूर व आलिया का विरोध होने पर सियासत गर्माती जा रही है. कांग्रेस के निशाने पर आई बीजेपी के बाद अब शिवसेना की प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्मी स्टार्स को नसीहत दी है. प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म स्टार्स की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस तरह का फोटो आपकी मदद नहीं करेगा.
Mohan yadav on alia ranbir एक्टर रणबीर को मंत्री मोहन यादव की नसीहत, बयान से पहले धार्मिक भावनाओं का रखें ध्यान

मंगलवार को उज्जैन में एक्टर रणबीर और आलिया के महाकाल दर्शन को लेकर हुए विरोध पर मंत्री मोहन यादव ने बयान दिया है. मंत्री ने रणबीर को ऐसे बयान देने पहले बचना चाहिए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत ना हों. वहीं मंत्री ने ये भी कहा कि दोनों ही एक्टर को महाकाल के दर्शन करना चाहिए था, भगवान पर किसी एक का अधिकार नहीं है. वे सभी के हैं.

Jabalpur Congress MLA: विधायक संजय यादव की सायबर ठगों ने बनाई फर्जी ID, लोगों से की पैसों की मांग

सायबर अपराधियों ने जबलपुर के बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है .जिससे जान-पहचान के लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग की जा रही है. विधायक ने साइबर सेल से मामले की शिकायत कर फर्जी फेसबुक आईडी बंद कराने की बात कही है. साथ ही लोगों से अपील की है कोई भी ठगों के बताए खाता नंबरों में पैसा न डाले.

Chhindwara Crime News बेटे के हत्यारों को न्यायालय ने सुनाई सजा, फैसला सुनकर पिता ने कटवाए दाढ़ी बाल

अमरवाड़ा सत्र न्यायालय ने सुमरन डेहरिया के हत्या के मामले में आरोपी नीलेश को आजीवन सश्रम कारावास से दंडित किया. वहीं बेटे के हत्यारे को सजा मिलने के बाद पिता ने अपने बाल और दाढ़ी कटाकर कसम को तोड़ा. दो साल पहले कहासुनी के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से चिंटू उर्फ सुमरन की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक के पिता ने कसम खाई थी कि जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वो दाढ़ी बाल नहीं कटवाएगा.

Narottam Mishra PC उज्जैन में रणबीर-आलिया के विरोध पर क्या बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, फिल्म कलाकारों को नसीहत भी दी

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे फिल्म स्टार रणबीर कपूर और आलिया के विरोध को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. दोनों फिल्म स्टार का बजरंग दल द्वारा विरोध करने पर गृह मत्री ने कहा कि दर्शन कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी. जिला प्रशासन ने आग्रह भी किया कि दर्शन करें.

Hindu Muslim Marriage: हाईकोर्ट ने शून्य घोषित की राहुल और हिना खान की शादी, आर्य समाज नहीं करा सकता धर्म परिवर्तन

ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले राहुल और हिना खान की हिन्दू मुस्लिम शादी पर हाईकोर्ट को ग्वालियर खंडपीठ ने शून्य घोषित कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कोई भी धार्मिक संस्था किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं करा सकती है, इसके लिए उन्हें विधिवत कलेक्टर को आवेदन देना होगा. दरअसल मुस्लिम लड़की हिना खान ने आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से शादी की थी.

Chhindwara Crime News बेटे के हत्यारों को न्यायालय ने सुनाई सजा, फैसला सुनकर पिता ने कटवाए दाढ़ी बाल

अमरवाड़ा सत्र न्यायालय ने सुमरन डेहरिया के हत्या के मामले में आरोपी नीलेश को आजीवन सश्रम कारावास से दंडित किया. वहीं बेटे के हत्यारे को सजा मिलने के बाद पिता ने अपने बाल और दाढ़ी कटाकर कसम को तोड़ा. दो साल पहले कहासुनी के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से चिंटू उर्फ सुमरन की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक के पिता ने कसम खाई थी कि जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वो दाढ़ी बाल नहीं कटवाएगा.

Shajapur Crime News शाजापुर के टोल प्लाजा पर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला, घटना CCTV में कैद

आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी-शाजापुर के बीच स्थित रोजवास टोलप्लाजा पर रात के समय कुछ युवकों ने टोल न देने की बात पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों से मारपीट की. घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद टोल प्लाजा प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Ujjain Mahakaleshwar Temple रणबीर कपूर के ट्रेनर शिवहोम ने पत्नी संग किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

महाकालेश्वर मंदिर आए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बिना दर्शन करे उज्जैन से चले गए. लेकिन रणबीर कपूर के ट्रेनर शिवहोम मंगलवार शाम को अयान मुखर्जी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और आज बुधवार को सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. शिवहोम ने पत्नी वृंदा मेहता के संग बाबा महाकाल की भस्म आरती का लाभ लिया. उन्होंने कहा कि पहली बार भगवान महाकाल के ऐसे दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.

Indore DRI Big Action इंदौर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ से अधिक का सोना किया जब्त

इंदौर DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 3 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर इतने शातिर थे की सोने को छुपाने के लिए कार में एक खुफिया डिग्गी बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details