ETV Bharat / state

Ranbir Alia Ujjain उज्जैन में रणबीर-आलिया ने खुद नहीं किया बाबा महाकाल का दर्शन, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा खुलासा

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:21 PM IST

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे फिल्म स्टार रणबीर कपूर और आलिया के विरोध को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. दोनों फिल्म स्टार का बजरंग दल द्वारा विरोध करने पर गृह मत्री ने कहा कि दर्शन कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी. जिला प्रशासन ने आग्रह भी किया कि दर्शन करें. मगर रणबीर और आलिया ने खुद ही बाबा के दर्शन नहीं किए. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म कलाकारों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी कोई बात भी नहीं कहनी चाहिए, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों. Alia Ranbir Visit Ujjain, Protest against ranbir alia, Ujjain Bajrang Dal protest, Home Minister Narottam Mishra Reaction, Narottam Mishra advice film stars

protest against Ranbir Alia Ujjain
उज्जैन में रणबीर आलिया के विरोध पर बोले गृह मंत्री

भोपाल। बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही कि मध्यप्रदेश की छवि खराब की जा रही है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शन होना एक अलग विषय है और दर्शन के लिए उनके लिये पूरी व्यवस्था की गई थी. उनके दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी. उनके साथ के आयन मुखर्जी सहित सभी लोगों ने दर्शन किये. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से भी उज्जैन में प्रशासन ने आग्रह किया था कि वे चलें और बाबा महाकाल के दर्शन करें. पूजा में भी शामिल हों मगर दोनों वापस लौट गए, उन्हे किसी ने नहीं रोका. बयानों को लेकर विरोध प्रदर्शन होना कोई नई बात नहीं है लेकिन मेरी इस बारे में मेरी जिला प्रशासन से बात हुई है. प्रशासन ने बताया कि कई बार उनसे आग्रह किया पर वह नहीं गए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म स्टार्स को भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों.

उज्जैन में रणबीर आलिया के विरोध पर बोले गृह मंत्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि यात्रा वह आदमी निकाल रहा है, जो भारत तेरे टुकड़े होंगे व इंशाल्लाह का नारा देने वाले टुकड़े- टुकड़े गैंग से मिलने के लिए सबसे पहले गया था. समझ में नहीं आ रहा कि भारत टूट कहां से रहा है. टूट तो कांग्रेस रही है. उनकी भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन कौन दे रहा है और इस समय तो भारत का स्वर्णिम समय चल रहा है. रोजाना कोई न कोई विदेश से नेता पीएम मोदी से मिलने आ रहा है. रूस और यूक्रेन के युद्ध में हमारे तिरंगे की ताकत सबने देखी है.

टुकड़े टुकड़े गैंग निकाल रही है यात्रा : उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन कौन दे रहा है, क्योंकि कांग्रेस में तो वह किसी पद पर हैं नहीं. कांग्रेस यात्रा निकाल रही है या टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थन से यह यात्रा निकल रही है. कमलनाथ का कहना है कि मध्य प्रदेश में आगामी नगरी निकाय चुनाव की तैयारी में व्यस्तता के चलते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह यात्रा में शामिल होंगे. इस पर कहा कि यह तो पहले से ही तय था क्योंकि कहीं ना कहीं कमलनाथ की और राहुल गांधी के बीच मतभेद हैं. इससे पूर्व भी महिला को लेकर जब कमलनाथ ने कुछ बयान दिया था तो राहुल गांधी के कहने के बाद उन्होंने माफी नहीं मांगी थी.

Alia Ranbir Visit Ujjain बिना दर्शन करे वापस लौटे रणवीर आलिया, डायरेक्टर अयान और टीम ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा : अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मास्क लगाकर चरणामृत पीते हुए नजर आ रहे हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब उनके नेता लीटर में आटा तौल सकते हैं. उनके प्रवक्ता सुरजेवाला किलो में अंडे तौल सकते हैं तो यह मास्क लगाकर चरणामृत क्यों नहीं पी सकते. वैसे मैंने कोरोना कॉल में ऐसा कोई मास्क नहीं देखा, जिसे लगाकर व्यक्ति कुछ खा पी सके. पर ये जो कांग्रेस की प्रतिभाएं हैं, वह इन्हीं के यहां हैं. साइरस मिस्त्री की दुर्घटना के बाद कार में पीछे बैठे यात्रियों को भी अब सीट बेल्ट लगाना होगा, इस पर कहा कि यह खाली उनकी दुर्घटना की बात नहीं है. हम सभी सुरक्षित रहें और सुरक्षित चलें. इसके लिए पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी सीट बेल्ट बांधना चाहिए. Alia Ranbir Visit Ujjain, Protest against ranbir alia, Ujjain Bajrang Dal protest, Home Minister Narottam Mishra Reaction, Narottam Mishra advice film stars

Last Updated :Sep 7, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.