मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में जारी है बारिश का कहर, बांधों का जलस्तर बढ़ा, गेट खोलकर पानी की निकासी

By

Published : Jul 26, 2022, 12:42 PM IST

MP Heavy Rain Water level of dams increased in MP gates opened

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. इंदिरा सागर बांध के जलाशय का जलस्तर 257.86 मीटर पर पहुंच चुका है. ऐसे में इंदिरा सागर बांध के 12 स्पिल्वे गेटों को खोल दिया गया है. इसके अलावा भोपाल में भदभदा, कलियासोत, केरवा खरगोन स्थित ओंकारेश्वर बांध और राजघाट बांध के गेट पानी की निकासी के लिए खोले गये हैं. (MP Dams gates opened)

भोपाल। मध्यप्रदेश में सक्रिय मानसून ने बड़े हिस्से को तरबतर कर दिया है. नदी-नालों के साथ बांध और जलाशयों के जल-स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके चलते राज्य के अधिकतर बांधों और जलाशयों से पानी की निकासी के लिए गेट खोले जा रहे हैं. बताया गया है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश में अब तक के अनुमान से करीब 46 प्रतिशत अधिक बारिश होने से नदियों का जल-स्तर बढ़ा हुआ है. प्रदेश के 15 से अधिक जलाशयों में 70 से 90 प्रतिशत तक जल-भराव हो चुका है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर डैम के गेट जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही खोलने पड़े हैं.

ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गये

अलर्ट करके छोड़ें पानी:अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा और ईएनसी मदन सिंह डाबर ने राजधानी भोपाल स्थित कलियासोत और केरवा बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने बताया कि भारी बारिश से पानी की आवक बढ़ी है. अपर मुख्य सचिव मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जलाशय से पानी छोड़ने की स्थिति में बांध के समीप और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पहले अलर्ट किया जाए, उसके बाद ही पानी छोड़ा जाए, जिससे किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति ना बने.

इंदिरा सागर बांध के 12 स्पिल्वे गेटों को खोले गये

इन बांधों के गेट खोले गये: राजधानी के करीब स्थित कालियासोत बांध में 91.20 प्रतिशत भराव हो चुका है. भोपाल में भदभदा, कलियासोत, केरवा खरगोन स्थित ओंकारेश्वर बांध, राजघाट बांध और खंडवा में इंदिरा सागर बांध के गेट खोले गए हैं. इंदिरा सागर बांध के जलाशय का जलस्तर 257.86 मीटर पर पहुंच चुका है. ऐसे में इंदिरा सागर बांध के 12 स्पिल्वे गेटों को खोल दिये गये हैं. इसके अलावा प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन बांध के गेट खोलने की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Indira Sagar Dam: एमपी में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गये, दो हजार से अधिक क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है

विद्युत उत्पादन बढ़ा :बांध और जलाशयों में पर्याप्त जल होने से विद्युत उत्पादन बढ़ा है. खरगोन स्थित ओंकारेश्वर बांध और खंडवा स्थित इंदिरा सागर बांध से क्षमता अनुसार बिजली उत्पादन हो रहा है. (MP Dams gates opened)(MP Dams overflowing)(MP Heavy Rain )

ABOUT THE AUTHOR

...view details