Indira Sagar Dam: एमपी में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गये, दो हजार से अधिक क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 1:39 PM IST

MP Indira Sagar Dam 12 gates opened

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. इंदिरा सागर बांध के जलाशय का जलस्तर 257.86 मीटर पर पहुंच चुका है. ऐसे में इंदिरा सागर बांध के 12 स्पिल्वे गेटों को खोल दिया गया है. (Indira Sagar Dam 12 gates opened)

खंडवा। नर्मदा नदी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बांधों का जल स्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर को सामान्य रखने के लिये बांध के गेटों को खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के दूसरे दिन इंदिरा सागर डेम के भी गेट खोले गए हैं.

इंदिरा सागर बांध के जलाशय का जलस्तर 257.86 मीटर पर पहुंचा

इंदिरा सागर बांध का जलस्तर लगतार बढ़ रहा है: इंदिरा सागर बांध के जलाशय का जलस्तर 257.86 मीटर पर पहुंच चुका है. नर्मदा के ऊपरी क्षेत्र में लगातार वर्षा एवं अपस्ट्रीम के बांधों से जल निष्कासन के कारण इंदिरा सागर बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके चलते रविवार सुबह 09:00 बज बांध के 12 स्पिल्वे गेटों को खोला गया. इसमें से 2,004 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है.

नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र में जलस्तर बढ़ा: उल्लेखनीय हो कि विद्युत गृह की 8 मशीनों के माध्यम से लगभग 1,840 क्युमेक्स जल का छोड़ा गया था, जिसके चलते अब नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया है.

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भदभदा के दो और तवा डैम के सभी गेट खुले

खंडवा के एसपी पहुंचे डेम पर: नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने के बाद ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिये गये थे. अब इंदिरा सागर के गेट खुलने से निचले क्षेत्र में पानी बढ़ गया है. ओंकारेश्वर के घाट जल मग्न हो गए हैं. रविवार को सुबह से पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह नर्मदानगर स्थित इंदिरा सागर डैम पर पहुंचे. डेम से पानी छोड़े जाने के बाद उन्होंने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है. (Indira Sagar Dam)(Indira Sagar Dam 12 gates opened)(Narmada River water level on rise)

Last Updated :Jul 24, 2022, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.