मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP सरकार का 33 करोड़ का हेलीकाॅप्टर, अब कबाड़ में भी नहीं खरीद रहा कोई, 7 साल में निकाले 7 टेंडर

By

Published : May 18, 2022, 10:35 PM IST

Updated : May 18, 2022, 10:56 PM IST

राज्य सरकार द्वारा 1998 में खरीदे गए हेलीकाॅप्टर की नीलामी के लिए पिछले 7 सालों से लगातार टेंडर निकाला जा रहा है, लेकिन अब तक इसका कोई खरीददार नहीं मिला है. सरकार ने इस हेलीकाॅप्टर को बेचने के लिए फिर से टेंडर की तकनीकी बिड बुलाई है. हेलीकॉप्टर की नीलामी अब 31 मई को होगी. (helicopter auction bhopal )

helicopter auction bhopal
मध्यप्रदेश सरकार का हेलीकाॅप्टर

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के हेलीकाॅप्टर को खरीदार का इंतजार है, लेकिन हालात यह है कि, इसे कबाड़ में भी खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं है. हेलीकाॅप्टर को बेचने के लिए राज्य सरकार पिछले 7 साल में 7 टेंडर निकाल चुकी है. स्टेट हेलीकाॅप्टर बेल 430 वीटी-एमपीएस के इस बार भी नीलाम होने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही, क्योंकि इसकी ऑफसेट वेल्यू अधिक रखी है. अब एक बार फिर टेंडर की बिड 31 मई को खोली जाएगी. (Madhya Pradesh government helicopter)

2003 में हुआ था दुर्घटनाग्रस्त:राज्य सरकार के बेल 430 वीटी-एमपीएस हेलीकाॅप्टर 2003 में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब फिल्म गायिका अनुराधा पौडवाल हेलीकाॅप्टर से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने इसका क्लेम करने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद इसे रिपेयर कराया गया, लेकिन साल 2013 के बाद से इसकी उड़ान लगभग बंद है, क्योंकि इसकी निर्माता कंपनी राॅल्स रायस ने इसके पुर्जों का निर्माण ही बंद कर दिया है. इसके बाद से ही यह बेकार पड़ा है और राज्य सरकार इसे बेचने की कोशिश में जुटी है. खास बात यह है कि यह हेलीकॉप्टर दिग्विजय सिंह के शासनकाल में कांग्रेस सरकार में खरीदा गया था. जिसे बेचने के लिए प्रदेश सरकार 7 साल में 7 टेंडर निकाल चुकी है. (430 VT Mps Helicopter)

मध्यप्रदेश सरकार के इकलौते हेलीकाॅप्टर का होगा इंटीरियर, बदलेगा कारपेट, 30 लाख रुपए खर्च होंगे

सातवीं बार निकाला गया टेंडर:राज्य सरकार का विमानन विभाग साल 2016 से इस विमान को बेचने की कोशिश कर रही है. इस बार भी विभाग ने 7वीं बार इसे बेचने के लिए टेंडर निकाला है. 7 साल पहले विभाग ने इसकी ऑफसेट प्राइज काफी कम रखी थी, लेकिन कम कीमत के वावजूद इसका खरीदार नहीं मिला. जिसके बाद इसकी बेस प्राइज कई बार घटती गई लेकिन नीलामी नहीं हो सकी. इस बार इसकी ऑफसेट प्राइज 2 करोड 24 लाख रखी गई है, हालांकि इस बार भी इसकी कीमत ज्यादा होने से इसके नीलाम होने की उम्मीद कम है. (Tender for Bhopal helicopter auction will open on May 31)

पवन हंस में सरकार ने अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर दी सहमति

1998 में खरीदा गया था हेलीकाॅप्टर:नीलामी के लिए तरस रहे स्टेट हेलीकाॅप्टर बेल 430 को राज्य सरकार ने 1998 में 33 करोड़ में खरीदा था. तब से इसे बीस साल से ज्यादा हो गए हैं.सरकार के लिए यह हेलीकॉप्टर कबाड़ हो चुका है, लेकिन खास बात यह है कि इस कबाड़ हेलीकॉप्टर को कबाड़ में भी कोई नहीं खरीद रहा है.

Last Updated :May 18, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details